नगर के विस्तार के लिए बैठक हुई सम्पन्न l
अहरौरा/मीरजापुर नगर पालिका परिषद की बोर्ड की बैठक शुक्रवार की दोपहर दुर्गा जी पर स्थित सामुदायिक भवन में संपन्न हुआ बैठक की अध्यक्षता की नपाप चेयरमैन गुलाब मौर्या ने किया l इस दौरान नगर पालिका सीमा के विस्तार के लिए ईओ विनय तिवारी ने सभासदों के सामने प्रस्ताव रखा जिसमें बोर्ड में 8 गांव को जोड़ने की अनुमति प्रदान किया नगर के सीमा विस्तार में बेलखरा, मानिकपुर जसवां बिंदपुरवा, महुली खास डीह सहित अन्य गांव को जोड़ा जाएगा नगर में पाइप लाइन के विस्तार के लिए सभी वार्डों में सर्व सम्मति से प्रस्ताव को पास किया गया l वही सभासद कुमार आनंद है मलाही टोला में ध्वस्त हो चुके ट्यूबवेल गोरा करने का प्रस्ताव दिया जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया l इस दौरान जेई सुशील मोहन निगम,बड़ेबाबू संजय कुशवाहा,सभासद कुमार आनन्द, कृष्णा तिवारी,इरसाद आलम, बसन्तु, रामचंद्र भारती, रामजियावन, मुरारी यादव,सिद्धार्थ सिंह, संतोष कुमार, संतोष पटेल के साथ दर्जनों लोग उपस्थित रहे l