कानून व्यवस्था ध्वस्त गुण्डे बदमाशो का राज. पत्रकार रतन सिंह के हत्या भी परदेस व्यवस्था की देन
लंभुआ विधायक संतोष पांडेय की तरफ से 1 लाख की धनराशि परिजनों को जल्द मिलेगा
पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दिये जाने से आहत सपा नेता व लोस प्रत्याशी सनातन पान्डेय ने पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुये बुधवार को आवास पर कहा कि समाजवादी पार्टी की तरफ से दो लाख रूपया व लंभुआ विधायक संतोष पान्डेय के तरफ से एक लाख रूपये की धनराशि कुल मिलाकर तीन लाख रूपया का आर्थिक सहयोग मृत पत्रकार के परिजनों को जल्द ही उपलब्ध करा दिया जायेगा। कहा कि सरकार निर॔कुश होकर रह गयी है गांव,गरीब,किसान व विकास की बाते नही होती।सिर्फ धर्म के नाम पर देश व प्रदेश को बरबाद किया जा रहा है।भाजपा सरकार का विकास हिन्दू मुस्लिम तक रह गया है।इससे आमजन का भला होने वाला नही है।सडके टुटी पडी है अस्पतालो पर दवा का अभाव है।पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार मे सबकुछ ठीक चलता दिख रहा है इस अवसर विजय शंकर यादव,लल्लन यादव,नमोनारायण सिंह,ओमप्रकाश पान्डेय,राजेश मिश्रा समेत लोग उपस्थित रहे।दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत पत्रकार रतन सिंह को श्रद्दांजली दी गयी।
रिपोर्ट वरुण चौबे IBN News ब्यूरो बलिया