रिपोर्ट राम सागर तिवारी IBN NEWS बलरामपुर
बलरामपुर- मा0 मुख्यमंत्री जी की महत्वपूर्ण परियोजना की सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में कार्यदायी संस्थाओं व अधिकारियों के साथ संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि परियोजनाओं को गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शिता के साथ निर्माण कार्यों में तेजी लाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी निर्माण कार्यों की स्थिति का ब्यौरा, डिमान्ड रिर्पोट जिला प्रशासन की तरफ से शासन को भेजे जाए जिससे रुके हुये कार्यों को पूरा कराया जा सके। सभी कार्यदायी संस्था कार्यों में रुचि लेकर प्राथमिता के आधार पर कार्य करें। जिससे जिला का विकास प्रदेश में अग्रणी हो सके। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। कार्यदायी संस्था हर माह समय से प्रगति रिपोर्ट जिला प्रशासन को उपलब्ध कराते रहे। जिससे निर्माण कार्यों की निगरानी की जा सके।
मा0 मुख्यमंत्री जी की महत्वपूर्ण परियोजनाओं के निर्माणाधीन कार्य- इमिलिया कोडर या उसके आस-पास थारु जनजाति से सम्बन्धित संस्कृति को संरक्षित रखने हेतु एक संग्रहालय का निर्माण कार्यदायी संस्था कान्सट्रक्शन एण्ड डिजाइन सर्विसेस, उ0प्र0 जलनिगम, दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा इमिलिया कोडर में संचालित विद्यालयों मंे थारु जनजाति के छात्रों के लिए छात्रावास का निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था यू0पी0 सिडको, विधानसभा गैंसड़ी में पर्यटन स्थल का विकास उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम, विधानसभा क्षेत्र बलरामपुर में 220 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र घुघुलपुर में ट्रान्समिशन सबस्टेशन का निर्माण मे0 गुप्ता पावर इन्फ्रास्टेक्चर लि0 कोलकता, विधानसभा क्षेत्र तुलसीपुर मथुरा बाजार में नवीन पुलिस चैकी की स्थापना, विधानसभा क्षेत्र बलरामपुर में नवीन पुलिस थाने की स्थापना ड0प्र0 पुलिस आवास निगम लि0, दीनदयाल शोध संस्थान द्वरा इमिलिया कोडर में संचालित विद्यालय के मानक को पूर्ण कराकर इण्टरमीडिएट स्तर तक की मान्यता प्रदान,
विधानसभा क्षेत्र उतरौला गैण्डास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर में नवीन पुलिस थाने की स्थापना उ0प्र0 पुलिस आवास निगम लि0, विधानसभा क्षेत्र बलरामपुर में पाॅलिटेक्निक की स्थापना उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम, विधानसभा क्षेत्र तुलसीपुर नन्दमहरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना कार्यदायी संस्था पैकफैड, विधानसभा क्षेत्र गैंसड़ी मदरहवा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना पैकफैड, विधानसभा क्षेत्र तुलसीपुर के पहाड़ी नाला पर चेक डेम का निर्माण लघु सिचाई विभाग, विधानसभा क्षेत्र बलरामपुर में नगर विकास विभाग द्वारा विकास कार्य जिसमें 03 अदद सोलर पम्प, जल आपूर्ति व्यवस्था में बलुहा पुलिस चैकी के पास मिनी नलकूप व पाइप लाइन विस्तार कार्य नगर पालिका परिषद, बलरामपुर, विधानसभा तुलसीपुर में अग्निशमन केन्द्र की स्थापनना लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है।
मा0 मुख्यमंत्री जी के आदेशानुसार पूर्ण कराये गये कार्य-इमिलिया कोडर में मिनी स्टेडियम का कार्य पूर्ण, वीरपुर से दीन दयाल शोध संस्थान इमिलिया कोडर तक पक्की सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण, विधानसभा क्षेत्र तुलसीपुर जनपद बलरामपुर में डिस्ट्रीव्यूशन सब स्टेशन का निर्माण विद्युत कार्य खण्ड, गोण्डा, विधानसभा क्षेत्र उतरौला में पशु चिकित्सालय की स्थापना उ0प्र0 राज्य निर्माण सहकारी संघ, यू0पी0 आर0एन0एस0एस0(पैकफैड), विधानसभा क्षेत्र तुलसीपुर, बलरामपुर में योग वेलनेस सेन्टर की स्थापना, नगर पालिका परिषद बलरामपुर द्वारा कुछ कार्य पूर्ण कर लिये गये है। अधूरे कार्यों को शीघ्र ही पूर्ण कराये जाए।
समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल, डीएसटीओ संजीव कुमार, राजेश कुमार पटेल, एडीएसटीओ व सम्बन्धित कार्यदायी संस्था मौजूद रहे