रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ibn24x7news मिर्जापुर
मीरजापुर- देश के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने हमेशा राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के अनुरूप उत्साहपूर्वक अपने व्यवसाय को संयोजित किया है राष्ट्र के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक,इलाहाबाद बैंक इस संबंध में हमेशा अग्रणी रहा है।
उक्त के अंश के रूप इलाहाबाद बैंक ने अखिल भारतीय आधार पर सभी शाखाओं को सम्मिलित करते हुए समकक्ष समीक्षा के माध्यम से बैंक व्यवसाय को समन्वित करने और राष्ट्र स्तरीय मिशन मोड परियोजनाओं के लिए 17/18 अगस्त का दो दिवसीय शाखा स्तरीय परामर्श एवं विचार मंथन का आयोजन जोनल कार्यालय परिसर में किया गया |
जिसमे बैंक के महाप्रबंधकों एवं उप महाप्रबंधकों को प्रत्येक मण्डल में दो दिवसीय इस कार्यक्रम के संचालन एवं पर्यवेक्षण हेतु परामर्शदाता के रूप में नामित किया गया शाखा स्तरीय इस बैठक में उपरोक्त उद्देश्यों की प्राप्ति और बैंक के लिए रोडमैप तैयार करने के लिए बुनियादी स्तर के शाखा प्रबंधकों से अच्छी प्रतिक्रिया प्राप्त हुई।बिगत पांच वर्षों के दौरान शाखाओं के कार्य निष्पादन की समीक्षा, क्षेत्र विशिष्ट मुद्दों सहित व्यवसाय का समाकलन,क्षमता बृद्धि आदि भी विचार विमर्श का हिस्सा थे। कार्यक्रम में मीरजापुर एवं सोनभद्र जनपद के सभी शाखाओं के शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।