Breaking News

पसान में लॉकडाउन खोले जाने पर अनूपपुर एसडीएम कमलेश पुरी ने किया निरीक्षण

 

ब्यूरो रिपोर्ट तीरथ पनिका IBN NEWS अनूपपुर मध्यप्रदेश

नगर पालिका प्रशासन को दिए निर्देश

व्यापारियों का होना चाहिए टीकाकरण साथ ही साथ उनके स्टाफ का भी

फल सब्जी मंडी की दुकाने स्थाई रूप से नहीं लगेगी फेरी करके बेचना होगा

दुकानदारों एवं ग्राहकों को मास्क एवं सोशल डिस्टेंस का करना होगा पालन

भालूमाड़ा/अनूपपुर – 1 जून से अनूपपुर जिले के पसान नगर पालिका एवं ग्राम पंचायत परासी एवं ग्राम पंचायत किर्गी को छोड़कर पूरे जिले को लॉक डाउन से मुक्त कर दिया गया था कारण की पसान नगर पालिका में करोना संक्रमण अधिक था लिहाजा सुरक्षा के हिसाब से जिला प्रशासन ने 15 जून तक लॉक डाउन रखने का आदेश जारी किया था लेकिन जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगातार संक्रमण को कम करने का जो प्रयास किया गया उसका नतीजा रहा कि पसान नगर पालिका क्षेत्र में 1 सप्ताह पूर्व ही प्रशासन ने लाकडाउन खोलते हुए लोगों को बड़ी राहत दी है ।

 

लेकिन प्रशासन ने सख्त चेतावनी भी दी है कि लाक डाउन खोलने के बाद हम लोग पहले की तरह अधिक सावधानी पूर्वक सुरक्षा मानकों का पालन करेंगे साथ ही साथ आम आदमी दुकानदार जो भी है वह सभी लोग टीकाकरण आवश्यक रूप से कराएं। पसान नगर पालिका में लकडाउन खुलने के बाद अनूपपुर एसडीएम कमलेश पुरी ने क्षेत्र के जमुना कॉलरी एवं भालूमाडॉ में बाजारों का निरीक्षण किए इस दौरान एसडीएम कमलेश पुरी ने व्यापारियों को समझाएं देते हुए टीकाकरण कराने की बात कही साथ ही साथ दुकान में जो भी स्टाफ है उनका भी टीकाकरण कराया जाए यदि टीकाकरण नहीं होगा तो वह दुकान नहीं खोल पाएंगे साथ ही साथ भालूमाडॉ के कोतमा कॉलरी क्लब पुरानी नगर पालिका रोड गोल बाजार में बाजारों का निरीक्षण करते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं नगर पालिका प्रशासन को भी दिशा निर्देश दिए।

जिला प्रशासन द्वारा नगर में दुकान खोलने के लिए जो गाइडलाइन जारी की गई है उसमें समस्त दुकानों को दो भागों में विभाजित किया गया है जिसमें एक तरफ ए लाइन की दुकानें दूसरी तरफ बी लाइन की दुकानें यानी कि एक दिन ए लाइन की दुकान खुलेगी उस दिन बी लाइन की दुकानें बंद रहेंगी और यही क्रम चलता रहेगा । नगर में फल सब्जी की दुकानें स्थाई रूप से नहीं लगेगी होटल या अन्य खाद्य दुकानों में केवल होम डिलीवरी के माध्यम से सामान दिया जा सकेगा और समस्त लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन करना अनिवार्य होगा एक दुकान में चार पांच व्यक्तियों से अधिक लोगों की संख्या नहीं होनी चाहिए रविवार को बाजार पूरी तरह से बंद रहेंगे

टीकाकरण के लिए दिए सख्त निर्देश— ज्ञात हो कि पसान नगर पालिका क्षेत्र के कोतमा कॉलरी क्लब भालूमाडॉ एवं जमुना में लगातार स्वास्थ्य विभाग द्वारा आम जनों को टीकाकरण के लिए केंद्र बनाए गए हैं लेकिन अभी तक जो आंकड़े आए हैं वह बहुत ही निराशाजनक है जिसमें फ्रंटलाइन वर्कर हेल्थ वर्कर एवं कालरी के कुछ अधिकारी कर्मचारी के परिवार के लोगों ने ही टीकाकरण कराया है वहीं कुछ संख्या 18 वर्ष से ऊपर के युवाओं की सामने आई है लेकिन अभी तक जिनके लिए टीकाकरण अत्यंत आवश्यक है वह वर्ग टीकाकरण से दूर नजर आ रहा है जैसे कि नगर में लगभग ढाई तीन सौ छोटी-बड़ी दुकानें हैं उनमें से कुछ लोगों को छोड़कर कोई भी व्यापारी दुकानदार उनके परिवार के लोग टीकाकरण नहीं कराए हैं

 

वही होटल व्यवसाई फल सब्जी बेचने वाले फेरी लगाने वाले चाट फुलकी की दुकानें लगाने वाले अंडा मांस मछली मुर्गी बेचने वाले नगर में हर वार्ड में स्व सहायता समूह के लोग हैं उनका भी टीकाकरण नहीं हो पाया है और तो और नगर में कई ऐसे झोलाछाप डॉक्टर एवं मेडिकल की दुकानें हैं जो लोग टीकाकरण नहीं कराएं जिस बात की जानकारी एसडीएम महोदय को दी गई थी जिसके बाद पसान क्षेत्र में लॉकडाउन खुलने के बाद सभी को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है समझाइश दी जा रही है और और यही कारण है कि आज जब अनूपपुर एसडीएम नगर के बाजारों में घूम-घूम कर लोगों को समझा रहे थे तभी से लेकर टीकाकरण कराने वालों के फोन टीकाकरण वॉलिंटियर्स के पास लगातार आ रहे हैं हालांकि जब से कोतमा कॉलरी क्लब में 18 प्लस ऑफलाइन टीकाकरण चालू हुआ है तभी से हमारे टीकाकरण वॉलिंटियर्स जमुना के भालूमाडॉ के दुकानदारों सब्जी फल मेडिकल सभी के पास जा जाकर उन्हें टीका लगवाने के लिए समझाइश देते रहे हैं लेकिन उन्होंने उनकी बात को नजरअंदाज करते रहे।

सड़कों में खुलेआम लग रही हैं फल सब्जी की दुकानें- पसान नगर पालिका क्षेत्र में करोना संक्रमण के कारण 10 दिनों तक का अतिरिक्त लॉक डाउन सहना पड़ा है लेकिन इसके बाद भी स्थानीय प्रशासन द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा क्षेत्र में लगातार प्रतिदिन सुबह से लेकर दोपहर तक बीच सड़क में फल सब्जी की दुकानें खुलेआम लग रही हैं और जहां भारी भीड़ होती है इतना ही नहीं यहां पर विक्रेता हो या क्रेता दो-चार लोगों को छोड़कर किसी के चेहरे पर ना मास्क होता है और ना ही यह लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते हैं शिकायत तो यहां तक मिली है कि कुछ हमारे पुलिस के साथी ही ऐसे लोगों को आश्रय देते हैं जिससे उनका मनोबल बढ़ा हुआ है वही नगरपालिका की टीम कहीं नजर नहीं आती यदि यही स्थिति रहेगी तो फिर कॅरोना से विजय कैसे मिल पाएगी क्या सारी जवाबदारी जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग की है हमारी और हमारे स्थानीय प्रशासन की कोई जवाबदारी नहीं। क्षेत्र की आम जनता चाहती है कि लॉक डाउन खुले बाजार खुले लेकिन सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता ना किया जाए।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ग्रामीण महिला प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भण्डार लुकवासा के निर्वाचन हेतु कार्यक्रम जारी

शिवपुरी, 10 अक्टूबर 2022/ म.प्र.राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी श्री एम.बी.ओझा द्वारा ग्रामीण महिला प्राथमिक उपभोक्ता …