रिपोर्टर अजय कुमार उपाध्याय IBN NEWS वाराणसी
लोहता थाना क्षेत्र के मुढैला के पास किसान संधर्स समिति के बैनर तले किसानों के खिलाफ लाए गये काले कानून के विरुद्ध मे मंगलवार सुबह 11 बजे अपना दल युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष गगन प्रकाश यादव ने भारत बन्द के समर्थन मे मुढैला पर जुलूस निकाल रहे थे सूचना पाकर लोहता थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे जुलूस निकाल रहे अपना दल के नेता गगन प्रकाश यादव सुनील सिंह संजय यादव पंकज सेठ राजदेव को हिरासत मे लिये।