रिपोर्ट अमन सिंह ibn24x7news पटना
राजधानी पटना में वाहन जांच के दौरान एक शख्स के पास से करीब 14 लाख रू बरामद किया गया है।जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस जब इनकम टैक्स गोलंबर पर वाहन जांच कर रही थी तभी एक व्यक्ति को 14 लाख 10 हजार रू के साथ पकड़ा है।वह शख्स स्टेशन से ऑटो पकडकर बोरिंग रोड़ की तरफ जा रहा था।इसी बीच पुलिस ने उसे इनटैक्स गोलबंर पर रोका ।
जानकारी के अनुसार वह शख्स भागलपुर का रहने वाला है।बरामद रू के संबंध में वह व्यक्ति कुछ स्पष्ट तौर पर नहीं बता रहा है।कोतवाली पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग को इसकी सूचना दे दी है।