बलिया पुलिस को मिली बड़ी सफ़लता मिली है।मनियर में हुई लूट का बलिया पुलिस ने किया खुलासा करते हुए दो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना को अंजाम देने से पहले यू ट्यूब पर घटनाओं की वीडियो देखकर लूट की घटना को अंजाम दिया। इस घटना में एक लाख सत्तर हज़ार रूपये की लूट का खुलासा हुआ।
ग्राहक सेवा केंद्र संचालक अख्तर अंसारी का नौकर मनीष ही लूट की घटना का साज़िश कर्ता व् मुख्य सूत्रधार निकला। घटना में अभियुक्त नौकर मनीष,इंद्रजीत यादव उर्फ गोलू शामिल निकले। मुखबिर की सूचना पर स्वाट टीम और मनियर पुलिस की स्थलीय निरिक्षण के बाद घटना का खुलासा हुआ। स्थलीय निरिक्षण के दौरान एक लाख 66 हज़ार रुपये,एक मोबाईल, और एक पल्सर मोटरसाइकिल को पुलिस ने किया बरामद किया है। मनियर थाना क्षेत्र के बुढ़वा बाबा स्थान के समीप का मामला बताया जा रहा।
रिपोर्ट वरूण चौबे IBN News ब्यूरो बलिया