किसानों के बीच पहुंचेंगे अरविंद केजरीवाल, देशव्यापी बंद को किया हुआ है समर्थन

नई दिल्ली. केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर अब सियासत और तेज हो चली है। आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सिंघु बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में पहुंचेंगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान केजरीवाल के साथ उनकी सरकार के मंत्री भी होंगे और वो मौके पर किसानों के लिए दिल्ली सरकार द्वारा की गई व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे। आम आदमी पार्टी पहले ही किसानों के आंदोलन का समर्थन कर चुकी है और किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के समर्थन का ऐलान भी कर चुकी है। रविवार को आम आदमी पार्टी के नेता केजरीवाल सरकार में मंत्री गोपाल राय ने भारत बंद के समर्थन करने का ऐलान किया था।
गोपाल राय ने कहा कि हमने सुना था कि कोर्ट में तारीख पर तारीख पड़ती है,समाधान नहीं आता।पहली बार देख रहे हैं कि किसान ठंड से ठिठुर रहे और सरकार वार्ता के नाम पर केवल टालमटोल कर रही है। किसान मांग कर रहे हैं कि कृषि कानूनों को वापस लिया जाए तो सरकार जबरदस्ती उसके फायदे गिना रही है। उन्होंने कहा कि 8 दिसंबर को किसानों ने भारत बंद का आह्वान किया है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी AAP पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से भारत बंद का समर्थन करने का आह्वान किया है।