ज़िले के किसानों को फ़सल के सुरक्षा प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना के माध्यम से जागरूक करने हेतु कृषि भवन बलिया से एक बाइक रैली का आयोजन कृषि अधिकारी श्री विकेश कुमार जी द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया गया जो कि कृषि भवन मुख्यालय से प्रारम्भ होकर विभिन ग्राम पंचायतों में किसानों को प्रधानमंत्री फ़सल बीमा के बारे में जागरूक करते हुए हनुमानगंज ब्लॉक पे समाप्त हुआ। कृषि अधिकारी श्री वेकेश जी ने कहा कि फसल बीमा स्वैक्षिक है जो किसान फसल बीमा नहीं कराना चाहते है और KCC धारक है वे अपने सम्बंधित बैंक में लिखित रूप से यह आवेदन दे दे कि वे फसल बीमा नहीं कराना चाहते है ,इसके लिए आवेदन देने कि अंतिम तिथि 24 दिसम्बर है |
सी.एस.सी. ई-गवर्नेंस सर्विसेज इण्डिया लिमिटेड के जिला प्रबंधक अजय कुमार दुबे जी ने बताया कि इस समय किसानों के द्वारा रबी सीजन के बुआई का कार्य किया जा रहा है । किसानों के फ़सल की सुरक्षा हेतु भारत सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना बहुत ही कम राशि के माध्यम से उनके फ़सल को प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षित किया जा सकता है। इस योजना का लाभ लेने हेतु किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पे जरूरी दस्तवेज के साथ जा कर पंजीकरण करा सकते है। इस अवसर पर सी.एस.सी. जिलाप्रबंधक अजय कुमार दुबे जिला समन्यवक अरविन्द शुक्ल ,राजू कुमार ,नवीन पाण्डेय ,अनिल गुप्ता आदि मौजूद रहें |
रिपोर्ट वरुण चौबे IBN News ब्यूरो बलिया