अयोध्या : 9 जनवरी से लापता 13 वर्षीय छात्र पंजाब के अंबाला में मिला। घरवालों से नाराज होकर अंबाला चला गया था छात्र। अयोध्या कोतवाली के दर्शननगर क्षेत्र से लापता हुआ था छात्र। अयोध्या पुलिस ने किया बरामद। गोंडा के नवाबगंज का रहने वाला है छात्र। अवध इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ता है छात्र ।अवध इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर ने पुलिस टीम को दिया 21 हज़ार रुपये का पुरस्कार।
