संवाददाता – मुदस्सिर हुसैन
आईबीएन न्यूज
अयोध्या – अयोध्या को स्वच्छ और सुंदर बनाने का दावा करने वाला नगर निगम अयोध्या लगभग 5 वर्षों से बंद पड़े सुलभ शौचालय को अब तक चालू नहीं करा पाया है, जिसके कारण स्थानीय नागरिक(जिनके यहां शौचालय नहीं बने) और बाहर से आने वाले श्रद्धालु गण मल- मूत्र त्याग करने के लिए इसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं।
ज्ञातव्य हो कि छोटी देवकाली वार्ड में मत्तगजेंद्र चौराहे पर स्थित सुलभ शौचालय कई वर्षों से खराब व जर्जर हालत में था जिसके कारण यह पूर्णतया बंद हो गया था।
तत्कालीन नगर पालिका परिषद अयोध्या की अधिशासी अधिकारी पूजा त्रिपाठी ने स्वयं निरीक्षण करने के बाद इसे दो मंजिला 20 सीट वाला सुलभ शौचालय बनाने का निर्णय लिया लेकिन तभी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा अयोध्या नगर पालिका को नगर निगम घोषित कर दिए जाने से यह योजना खटाई में पड़ गई। नगर निगम अयोध्या ने मार्च 2020 में इसका जीर्णोद्धार कराने का निर्णय लिया जिसका ठेका दिया गया । यह शौचालय तब से अब तक पूर्णतया आधुनिक सुविधाओं से लैस नहीं हो सका है। कार्तिक परिक्रमा एवं पूर्णिमा स्नान मेला भी बीत गया लेकिन इसे चालू नहीं किया जा सका है। धीमी गति से जीर्णोद्धार करारे जा रहे इस सुलभ शौचालय के चालू न होने से लोग परेशान हैं । जनता के हितार्थ इस सुलभ शौचालय को तत्काल प्रभाव से चालू कराया जाना जरूरी है।