ब्यूरो रिपोर्ट सत्यम सिंह IBN NEWS अयोध्या
दोपहर बाद सीएम योगी सुल्तानपुर अयोध्या जनपद से गुजर रहे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का करेंगे निरीक्षण। जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर है पूर्वांचल एक्सप्रेस वे।गोमती नदी पर बने निर्माणाधीन पुल का भी करेंगे निरीक्षण। थाना कुमारगंज के ईदलपुर गांव में बनाया गया है हेलीपैड।
उत्तराखंड में अलखनंदा की सहायक नदी में ग्लेशियर टूटने से जो त्रासदी हुई , उत्तराखंड के पीड़ित परिवार व नागरिकों के लिए हमारी संवेदना , अलखनंदा गंगा जी की सहायक नदी बाढ़ का खतरा गंगा नदी में संभावित , उत्तराखंड सरकार कार्य कर रही , यूपी में गंगा जी का बहाव स्तर सर्वाधिक है , 1 हजार किलोमीटर यूपी की भूमि पर गुजरती है , हम पूरी तरह सतर्कता बरत रहे है , जलशक्ति विभाग को एलर्ट किया , ग्रह विभाग नजर रख रहा , अनुमान है कि जल को नीचे आने में समय लगेगा , हरिद्वार के बाद नरोरा , बिजनोर इस बैराज में जल को एब्जॉर्ब करेंगे , नीचे कोई समस्या आने वाली नही , 25 जनपदों में अलर्ट जारी है , सभी विभाग सतर्क है ,
उत्तराखंड सरकार कोई सहयोग की अपेक्षा रखती है तो उसको यूपी सहयोग देगा , देश दुनिया की निगाह अयोध्या पर , पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या को वर्ल्डक्लास सिटी डेवलप करने की कार्य योजना के लिए कहा है , अलग अलग योजनाओं के लिए कार्य कर रहे , आज उसी की समीक्षा की , जिसमे विभागों के प्रमुख सचिव , विभागध्यक्ष सामिल हुए है , वह सभी अपने प्रोजेक्ट को देख रहे , अयोध्या में लोक निर्माण विभाग , आवास एवं नगर विकास विभाग , परिवहन विभाग , पर्यटन एवं संस्कृत विभाग कार्य कर रहा , अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्वाण की कार्यवाही शुरू की है , मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य अंतिम चरण में , देश के सभी राज्यों के स्टेट गेस्टहाउस , अलग अलग पंथ सम्प्रदाय के धर्मशालाओं की कार्यवाही को आगे बढाना ,
राम की पैड़ी में हरिद्वार की हर की पैड़ी की जल प्रवाह की व्यवस्था हो , सैडको के चौड़ी करण , अंडरग्राउंड केबलिंग की व्यवस्था , पार्किंग की व्यवस्था पर चर्चा हुई , स्वीकृति प्लान पर चर्चा हुई , अयोध्या वर्ल्डक्लास सिटी के रूप में डेवलप होगी , पीएम के द्वारा राम मंदिर शिलान्यास के पर्यटक व श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है , भविष्य में आयोध्या में पर्यटन रोजगार की अपार सभवनाये , संभावनाओं को देखते हुए नए रिंग रोड की व्यवस्था , जो लोग अयोध्या ना कर बाहर से जाना चाहते उनके लिए इस प्रकार की सुविधा है , हर एक ओर से आने वाले लोगो को पार्किंग की अलग व्यवस्था , सैडको के चौड़ीकरण के दौरान जो लोग प्रभावित होंगे उनके पुनर्वास की व्यवस्था , उनके व्यावसायिक काम्प्लेक्स बना कर व्यवसाय को आजीविका के साथ जोड़ने की व्यवस्था पर चर्चा हुई , अयोदया में इन योजनाओं के साथ पीएम मोदी की भावनाओ के अनुरूप अयोध्या होगी , दुनिया के सामने प्रस्तुत करने में सफल होंगे ।