संवाददाता – मुदस्सिर हुसैन आईबीएन न्यूज
मवई अयोध्या – कोतवाली रुदौली क्षेत्र अन्तर्गत रुदौली अमानीगंज मार्ग पर ग्राम बारी ऐहार मोड़ पर बालू लदी टेक्टर ट्राली पलटने से ट्रेक्क्टर चालक की ट्राली के नीचे दब कर मौत हो गई।पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में ले पंचनामा भर कर पोस्मार्टम के लिये भेजा है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह कोतवाली रुदौली क्षेत्र के बालू घाट से प्रताप गुप्ता निवासी ओरवा मठिया की ट्रैक्टर ट्राली वाहन संख्या यूपी 42-ए क्वि-4510 से विजय कुमार अवस्थी पुत्र हनुमान दत्त अवस्थी निवासी बेतौली कोतवाली रुदौली बालू लेकर थाना खंडासा के ऒरवा गाव जा रहा था।कोतवाली रुदौली के रुदौली अमानीगंज मार्ग के ऐहार मोड़ के पास ट्रेक्क्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे खाई में गिर गई।
हदसे में चालक विजय कुमार अवस्थी(30)की ट्राली के नीचे दब जाने से घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर रुदौली विधायक राम चन्द्र यादव घटनास्थल पर पहुँचे।उन्होंने परिजनों को सांत्वना देते हुए परिवार को सरकार से आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।कोतवाल रुदौली कुलदीप तिवारी ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।