शुक्रवार को तारुन ब्लाक का माहनमऊ गांव हनुमानजी के भक्तमय वातावरण में लीन था। गांव में भव्य हनुमान मंदिर निर्माण कराने को लेकर शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया था।जिसमें पुरोहित सहित गांव के सभ्रांत लोगों का महिलाओं पुरुषों सहित प्रसाद पाने को जमावड़ा बना रहा।
लखनऊ में पेशे से इनकमटैक्स अधिवक्ता राजेश तिवारी अपनी गांव की पैतृक भूमि में भव्य हनुमान मंदिर निर्माण को भूमि पूजन शिलापूजन कार्यक्रम आयोजित किया था। इस दौरान इस भक्तमय कार्यक्रम से पूरा गांव पुरोहित की भक्तमय कथा से मंत्रमुग्ध था। कार्यक्रम में पुरोहित के बैदिक मन्त्रो की गूंज व हवन पूजन की महक तथा महिलाओं के भक्त गीतों से पूरा गांव चहक रहा था। गांव की महिलाओ बूढे बच्चे नौजवानो तथा सभ्रांत लोगो की उपस्थिति कार्यक्रम में चार चांद लगा रही थी।
इस शुभ अवसर पर क्षेत्र के जाने माने इतिहासकार डॉ0 हरि प्रसाद दुबे,ग्राम प्रधान प्रदीप गुप्ता,शम्भूनाथ वर्मा,नारेंद्र वर्मा,विजय बहादुर,बृजेश कुमार तिवारी,बिनय कुमार तिवारी,राम शंकर तिवारी की मौजूदगी चार चांद लगा रही थी तो पुरोहित शंकर प्रसाद तिवारी के बैदिक मंत्र व हवन पूजन से पूरा कार्यक्रम भक्तमय हो रहा था। अधिवक्ता पिता जटा शंकर तिवारी शुक्रवार को पुरोहित शंकर प्रसाद तिवारी संग बिधि बिधान से बैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन हवन पूजन लवलीन थे।
अधिवक्ता पिता जटाशंकर तिवारी ने भूमि पूजन व मंदिर शिलान्यास उपप्रांत बताया कि जिस शुभ मुहूर्त में अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन हुआ था उसी शुभ मुहूर्त में यहां हनुमान मंदिर निर्माण को भूमि पूजन हो रहा है। यह सुखद समय मेरे जीवन को यादगार रहेगा।बेटे की अभिलाषा पूर्ण कर मैं हनुमान के चरणस्पर्श कर धन्य हो जाँऊगा।