संवाददाता – मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या
25/12/2020 अयोध्या – ठंड से बचने के लिए नगर निगम अयोध्या द्वारा अयोध्या नगरी के 15 वार्डों में 88 स्थानों पर अलाव जलाए जाने की बात कही जा रही है लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी यह बताने को तैयार नहीं है कि एक स्थान पर कितनी लकड़ी गिराई जानी चाहिए ।
उक्त चित्र डाकघर से थोड़ा आगे चलकर प्रमोदवन /छोटी छावनी जाने वाले मोड़ पर का है। यहां गीली- गीली यूकेलिप्टस की सात-आठ लकड़ियां आज डाली गई हैं, जिन्हें स्थानीय दुकानदार ने पन्नी, बोरा डालकर किसी तरह जलाने का प्रयास किया है। ऐसे ही नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में स्थानों के नाम तो दिए गए हैं लेकिन बहुत थोड़े स्थानों पर ही अलाव जलाए जा रहे हैं। नगर निगम के अधिकारियों को गिराई जाने वाली लकड़ी की मात्रा और उसकी गुणवत्ता के बारे में प्रतिदिन आकस्मिक निरीक्षण करना चाहिए।