Breaking News

अयोध्या पुलिस द्वारा संपूर्ण जनपद में पैदल गस्त व चेकिंग अभियान चला कर कोविड 19 से बचाव के बताए तीन मंत्र

 

संवाददाता मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या

17/04/2021 अयोध्या – श्रीमान वरिष्ठपुलिसअधीक्षक महोदय श्री शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा आज चौक क्षेत्र में किया गया पैदल भ्रमण, कोविड – 19 से लोगों को बचने के लिए मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग करने एवं व्यापारी बंधुओं को भी अक्षरशः से पालन करने के दिये गये निर्देश।
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव व सुरक्षा हेतु कोविड नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद अयोध्या के निर्देशन में अयोध्या पुलिस द्वारा सम्पूर्ण जनपद में पैदल गस्त व चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान जनपद के समस्त थाना क्षेत्र में संबंधित क्षेत्राधिकारीगण एवं प्रभारी निरीक्षक द्वारा मय पुलिस बल के विभिन्न बाजारों, प्रमुख चौराहों व मार्गों आदि पर पैदल भ्रमण कर कोरोना से सुरक्षा के दृष्टिगत कोविड नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है।

अयोध्यापुलिसमित्र_पुलिस

जनपदीय पुलिस कोरोना महामारी से लड़ने के लिए आप के साथ कधां से कधां मिलाकर खड़ी है।

✍️ आम जनमानस से अपील

✍️लाकडाउनकेतीन_मंत्र

1 -सोशल डिस्टेंससिंग ,मास्क सैनेटाइजर।
1- अनावश्यक घरो से बाहर न निकले, केवल अपरिहार्य कारणों से ही बाहर मास्क लगाकर निकलें।
2- गली-मोलल्लो में अनावश्यक रूप से इकठ्ठा न हो, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें ,कही पर इकठ्ठा न हों।
3- व्यापारी/दुकानदार स्वयं भी नियमों का पालन करें व अपने ग्राहको से भी कोविड नियमों का पालन करायें,
4- पुलिस-प्रशासन सतर्क दृष्टि रखे हुए हैं, उल्लघंन करने पर धारा 188 के अन्तर्गत दण्डनीय होगा।
5- किसी भी प्रकार की अफवाह न फैलाएं, पुलिस को सूचित करें, कानून हाथ में न लें।
6-रात्रि 8 बजे से सुबह 7 बजे तक रात्रि कर्फ्यू रहेगा। इस दौरान आवश्यक सेवाएं सुचारू रूप से जारी रहेंगी, रात्रि कर्फ्यू का समय साफ-सफाई व वैक्सीनेशन का कार्य करने में किया जायेगा।
7- फूड वेन्डर्स जैसे होटल, ठेला इत्यादि बैठाकर या रोककर खाना नंही खिलायेंगे, सिर्फ पैक करने की सुविधा ही होगी।
8-निर्धारित सीटो से ज्यादा सवारी न बैठायें एवं मास्क अवश्य लगायें।
9- कोविड रिपोर्ट टेस्ट नेगिटिव होने पर ही होटल इत्यादि में ठहरने के लिए प्रवेश दें।

✍️मास्कपहननेके_फायदेः – सुरक्षित मास्क पहनकर वायरस के सांस के माध्यम से शरीर में प्रवेश की संभावनाएं कम होती हैं। जिससे इसका प्रसार रुक सकता है। सभी लोग मास्क पहने तो कोरोना को हराने में आसानी होगी। मास्क पहनने से पहले उसे साफ अवश्य करें। अपना हाथ भी अच्छे से धोएं। बिना साफ किए एक बार उपयोग कर चुके मास्क का इस्तेमाल नहीं करें। जिन लोगों को कोई बीमारी नहीं है या सांस लेने की परेशानी नहीं है, वे घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनें क्यों की संक्रमित व्यक्ति के मुंह से निकली ड्रॉपलेट्स हवा में होती हैं, मास्क पहनने से बचाव में मदद मिलेगी। अतः सभी जनपद वासी से अपील की जाती है की बिना मास्क के घर के बाहर न निकले,गली मोहल्लों मे भीड़ न लगाये।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे—-

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने जीवन …