संवाददाता मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या
15/12/2020 अयोध्या – बीजेपी यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह का बयान। गत वर्षों में योगी सरकार का कार्य बेमिसाल। तेजी से उत्तर प्रदेश के साथ देश कर रहा प्रगति। अयोध्या अगले 15 वर्षों के अंदर दुनिया का सबसे बड़ा महानगर बनने वाला। अयोध्या के विकास का श्रेय पीएम मोदी को। मोदी सरकार गांव, गरीब, किसानों के लिए समर्पित।
पिछले 6 वर्षों में किसानों और गरीबों के लिए सरकार ने चलाई कई योजनाएं। किसान सम्मान निधि दुनिया की सबसे बड़ी योजना। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत केंद्र ने अब तक 10 करोड़ परिवारों को भी तक 1 लाख करोड़ रुपए किसानों के खाते में भेजे। गांव – गरीब के विकास की योजनाएं तब शुरू हुईं जब एक गरीब का बेटा बना देश का प्रधानमंत्री। किसान आंदोलन पर भी बोले राधा मोहन सिंह। कहा पीएम के रहते किसानों के हित के विरुद्ध नहीं हो सकता कार्य।