समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर रविवार को बाबा साहब भारतरत्न डा. भीम राव अम्बेडकर का पुण्यतिथि दिवस मनाया गया! इसदौरान वक्ताओं ने बाबा साहब को नमन करते हुए उनके ब्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश विधान सभा प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने अपनी सहादत देकर देश को आजादी दिलाया तब देश को एक ससक्त और ब्यापक जनहित के रक्षा वाले संबिधान की आवश्यकता थी जिसे हमारी संबिधान सभा ने तैयार किया जिसमें डा. भीम राव जी की महत्वपूर्ण भूमिका रही अम्बेडकर जी सर्वसमाज के हित की बात सोचते थे आज ऐसे समय मे हम अम्बेडकर जी को याद कर रहे है जब भारत के संबिधान के साथ छेड़ छाड़ किया जा रहा है और संबिधान का गलत ब्याख्या किया जा रहा है अम्बेडकर जी के सपने को चकनाचूर किया जा रहा है।आज देश के किसान कड़कती ठंड में आंदोलनरत है और वर्तमान हिटलरशाही सरकार उनके ऊपर आँसू गैस का गोला छोड़ा जा रहा है पानी की बौछार किया जा रहा है यह हमारे कृषि प्रधान देश के लिए कलंकित करने वाली बात है।समाजवादी पार्टी पूरी तरह से किसानों के साथ है।पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिजवी ने कहा कि वर्तमान सत्ताधारी लोग हमारी खेती बाड़ी को गिरवी रखने का पण्यंत्र कर रही है जिसे समाजवादी पार्टी कतई बर्दाश्त नही करेगी।जिला अध्यक्ष राजमंगल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों द्वारा घोषित 8 दिसम्बर के भारत बन्द का समर्थन करती है साथ ही राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर दि. दिसम्बर से गाँव-गाँव मे खेती बचाओ किसान बचाओ कार्यक्रम करेगी।इस अवसर पर सर्वश्री संग्राम सिंह यादव,जय प्रकाश अंचल श्रीमती मंजू सिंह, सुभाष यादव लक्षमण गुप्ता,डा. विश्राम यादव,यशपाल सिंह,सुशील कुमार पाण्डेय”कान्हजी”साथी रामजी गुप्ता,बंशीधर यादव,शशिकांत चतुर्वेदी,जय प्रकाश यादव मुन्ना,अकमल नईम खा मुन्ना,जमाल आलम,रमेश चंद्र साहनी,विजय बहादुर यादव,नितिन मसीह,रविन्द्र यादव,विकेश सिंह सोनू,अजय यादव,प्रभुनाथ यादव,दिनेश यादव,अनन्त मिश्र, भीष्म यादव, हीरालाल वर्मा,आनन्द यादव,जय प्रकाश यादव,जयपाल यादव, कृष्णा प्रधान,बीर लाल यादव,बीरबल राम,हाजी नुरुल बसर,रामजी राजभर,सुनील पासवान पिंटू,आदर्श मिश्र झब्बू,राहुल राय,प्रभुनाथ पहलवान,रविन्द्र निगम,मिंटू खा, जलालुद्दीन जे. डी.0०सकील अहमद,शैलेन्द्र यादव,दिलीप भाई, नरेंद्र यादव,बीरा खा,राजेश गोंड, बिदेशी यादव,श्रीमती गोलू यादव,सुरेश यादव,संतोष यादव सन्नी आदि रहे संचालन राजन कनौजिया ने किया।
रिपोर्ट वरूण चौबे IBN News ब्यूरो बलिया