बगहा(24/11/2019) बगहा दो प्रखंड स्थित बाबा भूतनाथ महाविद्यालय मंगलपुर औसानी के परिसर में रविवार को दक्षता दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता अधिवक्ता रविन्द्र पांडेय ने किया एवं संचालन दुर्गेश पांडेय ने किया।दक्षता दौड़ प्रतियोगिता में स्थानीय युवाओं ने बढ़ चढकर हिस्सा लिया।इस बाबत जानकारी देते हुए आयोजनकर्ता अधिवक्ता रविन्द्र पांडेय ने बताया कि आगामी 30 नवम्बर से मुज़फ्फरपुर में होने वाले सेना बहाली में जाने वाले युवाओं का आज दक्षता दौड़ प्रतियोगिता आयोजित कर उन सभी युवाओं को प्रोत्साहित किया गया।
जिसमें सभी प्रतिभागियों के हौसला अफजाई करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया।।इस दक्षता दौड़ प्रतियोगिता को मुख्य प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय यानी तीन भागों में बांटा गया था।वही इस दक्षता दौड़ में करीब 100 युवाओं ने भाग लिया।जिसमें से 29 युवाओं ने प्रथम,द्वितीय, तथा तृतीय स्थान प्राप्त किये।वही प्रथम स्थान ब्रजेश,शिव,सन्नी,आनंद,जयालुद्दीन, लालबाबू, सुजीत,अभिषेक अजय चौरसिया,द्वितीय स्थान रविन्द्र,बबलू,उत्तम,अमरजीत,शशि,बब्लू, सन्दीप,रामरसूरज तथा तृतीय स्थान सन्तोष,रोशन,दीपक,भूषण,पिंटू,रविन्द्र,सोनू श्याम सुंदर को सम्मानित किया गया।
वही दक्षता दौड़ में अतिथियों एवं आयोजकर्त्ता रविन्द्र पांडेय,दुर्गेश पांडेय,रिंकू गुप्ता,अवधेश कुमार,मोहन कुमार,रिजवान ने विजेताओं को बैग,मोमेंटो और कप सेट देकर प्रोत्साहित किया गया एवं आगे भी इसी तरह प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।मौके पर आनंद यादव, रजनीश तिवारी, बलराम मिश्रा, मुकेश यादव, विजय कुमार सहित सैकड़ो युवक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news बगहा