रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news बगहा
बगहा:-बगहा दो प्रखण्ड में बीसी की बैठक में जिलाधिकारी डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमारी गिरी से सात निश्चय योजना की विस्तृत समीक्षा की गई।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित समीक्षात्मक बैठक में बीडीओ प्रणव कुमार गिरी से मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना कार्यों की विस्तृत जानकारी लेते हुए एवम् यथोचित दिशा निर्देश दिए गए।उक्त अवसर बीडीओ प्रणव कुमार गिरी ने प्रखण्ड सभागार भवन में सात निश्चय योजना व वृद्धजन पेंशन योजना को लेकर कार्यपालक सहायकों के साथ एक मत्वपूर्ण बैठक की।
बीडीओ श्री गिरी ने सभी कार्यपालक सहायको से मुख्यमंत्री सात निश्चय योजनाओं के तहत प्रखंड में चल रहे नल जल योजना की समीक्षा की साथ ही वृद्धजन पेंशन योजना की जानकारी गहनता से ली।बीडीओ श्री गिरी ने बताया कि प्रखंड में कुल 256 वार्डों में नल जल योजना का कार्य किया जा रहा है।कुछ वार्डो में पैसा नही गया। जिससे चलते कार्य बाधित हैं। प्रखण्ड बगहा दो के 220 वार्डों व 230 वार्डो में नल जल योजना के तहत कार्य अगले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग तक बढ़ जाना चाहिए ।उन्होंने कार्यपालक सहायको से कहा की अपने-अपने पंचायतों में चल रहे नल जल योजना के कार्यों की स्थल पर जाकर भौतिक सत्यापन कर बढोत्तरी करते हुए जिले के वेबसाइट पर अपलोड करने का कार्य जल्द से जल्द करें|
साथ ही सड़क के किनारे जो पाईप लाइन का कार्य चल रहा हैं। उसे सड़क से थोड़ा दूर करके पाइप लाइन का कार्य करने को कहे।अगर सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा तो जिसके चलते दिक्कते आ सकती हैं। पाइप को निकालना पड़ जाए। इसलिए पहले से उन कर्मियों को निर्देशित करें कि सड़क के दूर ही पाइन लाइन कार्य करवाये।अन्यथा विभागीय करवाई सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए जेल भी जा सकते हैं। बीडीओ ने सभी कार्यपालक सहायको को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि बगहा प्रखण्ड दो के 200 वार्डो में योजनाओं का अभी प्रगति नही हुआ।सभी योजनाएं 30,35 तक निर्धारित समयावधि तक पूरा कर लें। साथ ही पंचायतों में रहकर लोगो के कार्यो का ससमय निष्पादन कराना हैं।
पेंशन योजना में तेजी लाये।सभी योजनाओं को जल्द से जल्द बढोत्तरी करें अन्यथा विभागीय करवाई की जाएगी।वही बीडीओ श्री गिरी ने सभी पंचायत सचिवों को पंचायत में रहकर सामाजिक सुरक्षा पेंशन व अन्य योजनाओं में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिये। मौके पर प्रखण्ड समन्वयक मदन अस्थाना,प्रखण्ड कार्यालय सहायक रितु कुमारी,ग्रामीण कार्यपालक सहायक नेहा कुमारी,वीना कुमारी,मनीषा कुमारी,अनुप्रिया कुमारी,सूरज कुमार,प्रमोद कुमार आदि उपस्थित रहे।