रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news बगहा
बगहा:- 73वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बगहा दो प्रखण्ड मुख्यालय प्रांगण में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरी द्वारा झंडोतोलन किया गया एवं राष्ट्रगान गीत गाया गया तथा वन्दे मातरम,भारत माता की जय आदि के नारों प्रखण्ड परिसर गूँजमान रहा।वही बीडीओ प्रणव कुमार गिरी ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने बताया कि जिन्होंने भारत माता को गुलामी से आजादी दिलाने की एक सदी से ज्यादा समय की लड़ाई लड़ी।
आज हम उन सभी महापुरुषों को याद करते हैं जिनके कारण हमें यह गौरवशाली दिन देखने को मिला है और इस आजादी के वर्षगांठ को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ आज मनाया जा रहा हैं।इस अवसर पर अंचलाधिकारी राकेश कुमार,प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी अमित कुमार उपाध्याय,प्रखंड प्रमुख तीर्थ नारायण खतईत,उपप्रमुख मनीष कुमार,प्रखण्ड समन्वयक मदन अस्थाना,ब्लॉक के सभी कर्मचारी एवं स्टाफ तथा अन्य सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे
बगहा दो प्रखण्ड के आईसीडीएस कार्यालय प्रागंण में सीडीपीओ प्रणव कुमार गिरी ने किया गया ध्वजारोहण।
बगहा:- बगहा दो प्रखण्ड के बाल विकास परियोजना कार्यालय के प्रांगण में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सह बीडीओ प्रणव कुमार गिरी ने ध्वजारोहण किया।तपश्चात आईसीडीएस की एलएस,कर्मियों व गणमान्यों ने सयुक्त रूप से राष्ट्रगान गायन कर तिरंगे को सालामी दी।
मौके पर आईसीडीएस के बड़ाबाबू विजय कुमार,कार्यपालक सहायक दीपक कुमार,एलएस अर्चना राज, बेबी सिंह सहित प्रखण्ड समन्वयक मदन अस्थाना सहित सभी कर्मचारी तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कुशल युवा कार्यक्रम बगहा दो के प्रांगण में बीडीओ प्रणव कुमार गिरी ने फ़हराया तिरंगा।
बगहा:- 73वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बगहा दो प्रखण्ड परिसर स्थित कुशल युवा कार्यक्रम (स्किल सेंटर)के प्रागंण में मुख्य अतिथि प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमारी ने झंडोतोलन किया एवं राष्ट्रगान गीत गाया तपश्चात वीर शहीदों को याद करते हुए उन्हें नमन किया गया साथ ही वीर शहीद अमर रहे,वन्दे मातरम, भारत माता की जय घोष से स्किल सेंटर गूँजमान रहा।मौके पर अंचलाधिकारी राकेश कुमार,प्रखण्ड प्रमुख तीर्थ नारायण महतो,उपप्रमुख मनीष कुमार,प्रखण्ड समन्वयक मदन अस्थाना,स्किल सेंटर के डायरेक्टर उदय कुशवाहा सहित ट्रेनर मनीषा कुमारी एवं समस्त छात्र छात्राएं व गणमान्य उपस्थित थे।