रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news बगहा
बगहा:- बगहा दो प्रखण्ड के अंचल कार्यालय के परिसर में खड़ी एक मोटरसाइकिल की डिक्की से अज्ञात बदमाश ने नगद 45 हजार रुपये चुरा लिया। वही मोटरसाइकिल बगहा पुलिस जिला के भैरोगंज थाना अंतर्गत ग्राम तिरभुनी निवासी अमर कुमार की थी,जो अंचल कार्यालय परिसर में अपनी मोटसाइकिल खड़ी करने के बाद किसी काम से कार्यालय के अंदर गया था।
समाचार के मुताबिक वही अमर कुमार पंजाब नेशनल बैंक, बगहा से कैश निकालने बाद बगहा दो अंचल कार्यालय पहुंचा और वहाँ अपनी मोटसाइकिल खड़ी करने के बाद किसी काम के लिए कार्यालय के अंदर चला गया।वही मौके का फायदा उठाते हुए एक बदमाश ने मोटसाइकिल की डिक्की को तोड़ते हुए उसमें रखें नगद 45,000 रुपये निकाल लिए और मौके से फरार हो गया।
जिससे अंचल कार्यालय में सनसनी फैल गई। वही अमर कुमार ने इस मामले में पटखौली पुलिस चौकी (ओपी) में मामला दर्ज कराया है।पटखौली थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने कहा कि बदमाश की पहचान वहां लगे सीसीटीवी के जरिए हुई है और पुलिस बहुत जल्द उसे गिरफ्तार कर लेगी।