रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news बगहा
(15/08/2019) बगहा:- 73वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर 21वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के रमपुरवा कंपनी के परिसर में कम्पनी कमांडर अमित कुमार शर्मा द्वारा झंडोतोलन कर सलामी दी गई।तपश्चात रमपुरवा कम्पनी परिसर में एसएसबी जवानों के लिए रक्षाबंधन पर्व पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें स्कूल के बच्चों सहित ग्रामीण बच्चियों ने एसएसबी जवानों के हाथों पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की।21वीं वाहिनीं एसएसबी के रमपुरवा कम्पनी के कम्पनी कमांडर अमित कुमार शर्मा ने रक्षाबंधन कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन भाई बहन के प्यार का अटूट पर्व है। सीमा पर चौबीस घंटे तैनात रहने वाले जवानों की कलाईयां जब रक्षाबंधन के पर्व पर सूनी रहती है तो उसका दर्द सिर्फ एक जवान ही समझ सकता है। ऐसी स्थिति में स्कूल के बच्चों सहित ग्रामीण बच्चियों ने जवानों की कलाईयों पर रक्षा सूत्र बांध जवानों के चेहरों पर भी कभी न भूलने वाली खुशी दी है।
बच्चों ने जवानों और अधिकारियों की आरती उतारकर टीका लगाया और राखी बांधी। सभी बच्चों को एसएसबी की ओर से उपहार दिए गए।इस दौरान मुख्य आरक्षी जोगिंदर, रोमन,अजित बर्मन, हितेश समेत कई जवान मौजूद रहे