रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news बगहा
कार्यक्रम की सफलता के लिए 29 अगस्त को शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति, बगहा 2 एवं सभी संकुल समन्वयक की होगी बैठक।
बगहा(28/08/2019) :-बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति बगहा 2 प्रखंड की बैठक मo विo पटखौली में पर्यवेक्षक अमरेंद्र यादव और कुन्दन पति तिवारी की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्ष शिव शंकर यादव ने किया। बैठक में उपस्थित शिक्षक नेताओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति राज्य इकाई के आह्वान पर सभी शिक्षक शिक्षिका आगामी 05 सितम्बर शिक्षक दिवस के दिन पटना के गाँधी मैदान में राष्ट्रपिता मo गाँधी की प्रतिमा के नीचे बैठ कर मुँह पर काली पट्टी बाँध वेदना प्रदर्शन करेंगे।
वही रवींद्र गिरी, शैलेंद्र कुमार, पिंटू कुमार, रवि रंजन शुक्ल, शैलेश पासवान आदि ने शिक्षकों से 5 सितम्बर को सरकारी समारोह का बहिष्कार करने एवं अधिक से अधिक संख्या में गाँधी मैदान में चलने का अपील किया।
वहीं समन्वय समिति के सदस्य सह जिला सोशल मीडिया प्रभारी सुनिल कुमार ‘राउत’ ने कहा कि सरकार जब तक हमारी माँग को पुरी नही करती तब तक शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार चरणबद्ध संघर्ष जारी रहेगा। समिति के हवाले से आगे बताया कि कार्यक्रम की सफलता के लिए कल 29 अगस्त 2019 गुरुवार को प्रखंड शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति प्रखंड बगहा 2 के सभी सदस्यों एवं संकुल समन्वयक की बैठक होगी जिसमें आगामी कार्यक्रम पर चर्चा होगी। वही शिक्षक अभिमन्यु कुमार, महेश कुमार, नरेंद्र पांडेय, राकेश राम, श्रीकांत आदि ने सभी शिक्षकों एवं संघटन से एकजुटता के साथ प्रदर्शन करने पर बल देते हुए आह्वान किया। महिला शिक्षिकाओं की भागीदारी के लिए भी चर्चा हुई जिसके लिए संध्या कुमारी ने उचित पहल की बात कही।
बैठक में समन्वय समिति के रवींद्र गिरी, शिवशंकर यादव, पर्यवेक्षक अमरेंद्र यादव और कुन्दन पति तिवारी, पुर्णेण्दु सत्यार्थी, पिंटू कुमार, शैलेंद्र कुमार, शैलेश पासवान, सुनिल कुमार ‘राउत’, रविरंजन शुक्ल, सतीश यादव, अभिमन्यु कुमार, महेश कुमार, नरेंद्र पांडेय, नीरज कुमार, अरविंद कुमार, संध्या कुमारी, कृष्णा गुप्ता, विजय राम सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे।