रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news प,च,बिहार
आज समुचे भारतवासियों के लिए बड़े फक्र और हर्षोल्लास का दिन है। लाखों की कुर्बानियों और शहादतों के बाद हमारे देश को 15 अगस्त 1947 को मिली ।आजादी, हम भारतीयों के लिए आन ,बान और स्वाभिमान का दिन होता है। जिसे शरीर में खून का कतरा रहते हुए, हम उसे भूल नहीं सकते ।तभी तो हम सभी यह कहते नहीं थकते कि” तेरी शान कभी कम ना हो ऐ वतन, ऐ वतन ऐ वतन ।भारतीय अपनी जान से ज्यादा अपने तिरंगे और देश को चाहते हैं।
73वें स्वतंत्रतादिवस के शुभ अवसर के पूर्व आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्रों को मुख्य मंच से अनुमंडल प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया गया। जिसमें सनफ्लावर चिल्ड्रेंस एकेडमी पटखौली के छात्रों ने ज्यादा पुरस्कार हासिल किया। ज्ञात हो कि 73 वें स्वतंत्रता दिवस के पूर्व अनुमंडल प्रशासन द्वारा बच्चों में क्विज कंपटीशन ,निबंध लेखन प्रतियोगिता तथा ड्राइंग कंपटीशन का आयोजन किया गया। जिसमें अनुमंडल के सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों ने बचा लिया। लेकिन जब परिणाम की घोषणा हुई तब सनफ्लावर के छात्र बृजेश कुमार यादव को क्विज कंपटीशन में प्रथम ,शिखा कुमारी शुक्ला को द्वितीय आदित्य कुमार मिश्र को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।
वही ड्राइंग कंपटीशन में जल और वृक्ष संरक्षण पर अपना चित्रांकन प्रस्तुत करने वाली आरुषि कुमारी शर्मा को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ ।विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी सन्फलावर चिल्ड्रेंस एकेडमी के छात्र विद्यालय में झंडोत्तोलन करने के उपरांत परेड में भाग लेने हेतु अनुमंडल के मैदान में पहुंचे हुए । तुरंत जब मुख्य मंच से अपने विद्यालय के बच्चों का नाम घोषित होते हुए सुना, तो उन्हें खुशी का ठिकाना न रहा।
सचमुच रक्षाबंधन का पावन त्यौहार और स्वतंत्रता दिवस के महान राष्ट्रीय पर्व के बीच मिली सफलता ने विद्यालय परिवार के ख़ुशी मना दोगुना कर दिया। विद्यालय के निदेशक नि कुमार पाठक ने इस खुशी के लिए अनुमंडल प्रशासन के ईमानदार और भेदभाव रहित भेदभाव मात्र बच्चों की उत्कृष्टता को देखकर परिणाम घोषित करने वाले समस्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने विशेष तौर पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री विजय प्रकाश मीणा , टि.ओ. श्री मुराद अली, सब रजिस्टार श्री अश्विनी कुमार सिंह , वीडियो श्री प्रणव कुमार गिरि, बि.ई.ओ. श्री फणीश्चंद्र पाठक , अनुमंडल नाजीर श्री ब्रजेश कुमार, बीआरपी श्री राजन कुमार पांडे,श्री शैलेंद्र कुमार सोनी ,श्री टिंकू कुमार गुप्ता को धन्यवाद दिया।