ibn24x7news
बगहा:- बगहा दो प्रखण्ड में शौचालय निर्माण से वंचित लाभुकों को शौचालय बनाने के लिए सरकार ने एक बार फिर मौका दिया हैं।जिसके लिए 30 अगस्त तक एलओबी सूची में अपने नाम का इंट्री करा सकते हैं।
जिसको लेकर डीडीसी ने सभी प्रखण्ड समन्वयको को फॉर्म लेने का अधिकृत किया हैं।वही बगहा दो प्रखण्ड के लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के प्रखण्ड समन्वयक मदन अस्थाना ने बताया कि डीडीसी ने पत्र के माध्यम से बताया कि जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सह जल व स्वच्छ समिति के तहत 15 अगस्त तक शौचालय से वंचित लाभुकों का नाम जोड़ना था।लेकिन जोड़ा नही जा सका।
वैसे वेसलाइन सर्वे के आधार पर पूर्ण रूप से आच्छादन करने का रिपोर्ट हो चुका था।किन्तु एनएआरएसएस सर्वे प्रतिवेदन जीविका के सीआरपी द्वारा किये गये सर्वे व एसपीएमयू टीम द्वारा सर्वे रिपोर्ट में गांवों व टोलों के आच्छादन में काफी अंतर बताया गया हैं।
वही प्रखण्ड समन्वयक श्री अस्थाना ने बताया कि बगहा दो प्रखण्ड के शौचालय से वंचित लाभुकों को सूचित किया कि वैसे सभी आच्छादन से छूटे घरो का नाम एलओबी की सूची अंतिम 30 अगस्त लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान कार्यालय में फॉर्म के साथ जोड़ना सुनिश्चित किया जाएगा।वंचित लाभुक मोबाइल एप्प के माध्यम से भी अपना आवेदन दे सकते हैं।मौके पर कार्यालय सहायक अभिषेक पांडेय,अनूप पांडेय आदि उपस्थित थे।