रिपोर्ट – सत्यपाल मौर्या IBN24X7NEWS कैसरगंज बहराइच
कैसरगंज
राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर हुकुम सिंह इंटर कॉलेज कैसरगंज के प्रधानाचार्य नोडल अधिकारी तेज नारायण के निर्देशन में हुकुम सिंह इंटर कॉलेज कैसरगंज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कैसरगंज, सुंदर कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय भकला, सरदार पटेल इंटर कॉलेज कैसरगंज, राजकीय हाई स्कूल बदरौली, राजकीय हाई स्कूल उमरी, राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय परसेंडी, राजकीय इंटर कॉलेज चकसौगहना, मदनी इंटर कॉलेज कैसरगंज, राजकीय हाई स्कूल गुलरिहा गाजीपुर, राजकीय हाई स्कूल गोडहिया न.4, प्रेमादेवी उत्तर माध्यमिक विद्यालय ऐनी अलहियापुर, माॅ सरयू इंटर कॉलेज धुरखी आदि 1 दर्जन से अधिक विद्यालयों में राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर कीड़े की प्रतिरोधक दवा अल्बेंडाजोल 400 का वितरण किया गया। इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में हुकुम सिंह इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को दवा देने के बाद समझाते हुए कहा कि दवा को रात्रि में का भोजन के बाद सोने से पहले चबा चबा कर खाना है। उन्होने कहा कि पेट में कीड़ों की वजह से शरीर में खून की कमी हो जाती है। कीड़ों की वजह से बच्चों की एकाग्रता व स्मरण शक्ति पर विपरित प्रभाव पड़ता है और उनका पूर्ण विकास भी नही हो पाता। उन्होंने कहा कि अच्छी आदतें जैसे कि खाने से पहले व शौच के बाद साबुन से अच्छी तरह हाथ धोना, नाखुनों को छोटा रखना, बाजार में बिकने वाली खुली वस्तुएं, कटे हुए फल ना खाना, पीने के साफ पानी का प्रयोग करना, खुले में शौच न करना को शामिल करके पेट में कीड़ों के संक्रमण से बचा जा सकता है। पेट में कीड़े के संक्रमण का समाप्त करने के लिए वर्ष में दो बार एक साथ एक वर्ष से 19 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल की एक गोली खिलाई जाती है। गोली को अच्छी तरीके से चबाकर खाना होता है।
इस मौके पर विद्यालय प्रबन्धक विजय कुमार सिंह एडवोकेट, प्रधानाचार्य तेज नारायण, प्रधान लिपिक आनन्द कुमार सिंह, शिक्षक ज्ञानचन्द कनौजिया, अखिलेन्द्र चौधरी, लाल बहोरन, अर्जुन सिंह, दिनेश प्रताप सिंह, राम शंकर सरोज, वी.पी. सिंह, नीलेन्द्र विक्रम सिंह, शिक्षिका रीता सिंह वरिष्ठ लिपिक दिनेश कुमार सिंह, शिक्षक कमलेश कुमार सिंह, सम्पूर्णानन्द गुप्ता, नृपेन्द्र प्रताप सिंह, निरंकार सिंह, बुधराज सिंह, अजय ओझा, कम्प्यूटर शिक्षक मो.लुकमान, एस.के.सिंह, अवधेश यादव, मनोज कुमार वर्मा, भरतजी अवस्थी, लिपिक सन्तोष कुमार राव, कर्मचारी विजय प्रताप सिंह, कमरूद्दीन, राजमल, राम कृपाल, अनिल कुमार आदि सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्रायें एवं अतिथिगण उपस्थित रहें।