ब्रेकिंग न्यूज़
रिपोर्ट निशान्त मौर्या जिला क्राइम रिपोर्टर बहराइच
हुजूरपुर थाना हुजूरपुर के भगड़वा पुलिस चौकी के अंतर्गत सरयु नदी में डूबने से एक 12 वर्षीय बालक की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि ग्राम खरगापुर के 4 लड़के नदी में नहाने के लिए आये थे जिसमे एक लड़के का पैर फिसल जाने के कारण वह गहरे पानी मे चला गया बहाव इतना तेज था कि वह बहकर भगड़वा पल के नीचे जाकर फंस गया। जब लोंगो ने देखा कि एक लाश पल के नीचे फंसी देखी, तो इसकी सूचना चौकी प्रभारी को दी, जिसने लाश का पंचनामा भरकर pm के भेज दिया।