रिपोर्ट सत्यम श्रीवास्तव क्राइम रिपोर्टर बहराइच
तहसील मोतीपुर के ग्राम चंदनपुर मे बच्चों ने राधा कृष्ण बनकर मनाया भव्य जन्माष्ठमी
कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर ग्राम बालको ने आयोजन किया कार्यक्रम चन्दनपुर के बच्चों के द्वारा दिखाया गया झाँकी बालक विपिन जायसवाल अजय जायसवाल हिमांशू जायसवाल अन्य लोंगो के द्वारा कार्यक्रम किया गया जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण जी का जन्म हुआ था कान्हा के नाम से जाने जाते हैं पूजा की जाती है इस कारण आज के दिन बहुत ही महत्व माना जाता है कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश यादव व चिन्ता राम पटेल गांव के लोगप्रमोद जायसवाल अभिनव शुक्ला अनिल जायसवाल मनोज बंशगोपाल जायसवाल एडवोकेट जायसवाल उमाशंकर मनोज सोनकर राधे श्याम पासवान सिपाही लाल जायसवाल प्रमुख जायसवाल नीरज जायसवाल ओमकार जायसवालअधिकांश इलाकों सहित दो दर्जन से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया