कैसरगंज
स्थानीय राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कैसरगंज के सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कैसरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से आयी आर.बी.एस.के. की टीम द्वारा किशोरा जागरूकता वह स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ एन के सिंह के निर्देशन में आर.बी.एस.के. किशोर स्वास्थ्य काउंसलर संजय कुमार के नेतृत्व मे किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित विद्यालय प्रधानाचार्य जय प्रकाश यादव ने कहा कि युवा हो रहे शिक्षार्थियों में उनको स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना व समय समय पर उनके स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें बीमारियों के प्रति जागरूक कर उन्हें कई छोटी बडी सम्भावित बीमारियों से बचने हेतु जानकारी देकर निजात दिलाना शासन व प्रशासन का एक सराहनीय प्रयास है। स्वस्थ मन मस्तिष्क व स्वस्थ शरीर ही मानव का विकास करता है जिससे वे स्वच्छ व विकसित समाज व देश का निर्माण मे भागीदारी करते है।
कार्यक्रम को अपराजिता सामाजिक संस्थान के प्रभारी किरण बैस ने छात्राओं को सुरक्षा संबंधी तथ्यो के बारे में समझाते हुए शासन प्रशासन द्वारा बनाई गई हेल्पलाइन नंबर व अन्य माध्यमों की जानकारी दी जिससे कि दैनिक अध्ययन करने वाली छात्राओं को अपने घर से विद्यालय आवागमन आसपास के वातावरण में निकलने पर किसी प्रकार की असुविधा ना हो और वह जागरूक होकर अपनी रक्षा कर सकें।
उक्त कार्यक्रम में चिकित्सको की टीम डा. जे.पी. वर्मा, डा. तैयबा फात्मा, डा.रागिनी सिंह आदि द्वारा उपस्थित छात्राओं का परीक्षण किया गया। कार्यक्रम के मौके पर 211 छात्राओं ने रंगोली चार्ट पेंटिंग मेहंदी आदि लघु प्रतियोगिता में भाग लिया। जिनमे प्रतिभागी छात्राओं को जय प्रकाश यादव व किरन बैस के द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को भी उपहार देकर सम्मनित किया गया।
कार्यक्रम संयोजक किशोर स्वास्थ्य काउंसलर संजय कुमार द्वारा विभिन्न प्रतिभाग छात्राओं द्वारा कराकर जानकारिया दी गयी। नेत्र परीक्षण अधिकारी रविन्द्र कुमार, कुंवरदीप, पैथालोजी सहायक मनोज कुमार श्रीवास्तव, कनक चन्द्र, व आई स्वास्थ्य टीम के लोगों ने छात्र छात्राओं के विभिन्न परीक्षण किये। कार्यक्रम में आर.बी.एस.के. की टीम द्वारा छात्राओं का हिमोग्लोबिन, वजन मापन वह सामान्य बीमारियों का परीक्षण कर उन्हें स्वास्थ संबंधित इस दिए गए। इस मौके पर बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा आई टीम ने बच्चों को विभिन्न संसाधनों से भोजन व अन्य सामग्री बनाने की सीख देते हुये पोषण व अन्य बिन्दुओ पर विधियों की जानकारी दी। बाल विकास पुष्टाहार कैसरगंज की ओर से मंजुला, रीता श्रीवास्तव, रीता देवी, सुमन देवी, श्हनाज बानो, अशोक कुमारी, चन्द्रकला, गुडडी सिंह, गीता देवी, ऊषादेवी, सुनीता शर्मा आदि आंगनवाडियों ने बाल विकास पुष्टाहार से सम्बंधित वस्तुओं का प्रदर्शन किया। इस मौके पर कार्यक्रम के मौके पर शिक्षिका का अलका मौर्या, संध्या राज, रेखा कुमारी, रीता कुमारी, वरिष्ठ लिपिक सुखेंद्रा, हसीन जहां आदि सहित सैकड़ों की संख्या में छात्राएं उपस्थित थे।
Tags उत्तरप्रदेश बहराइच
Check Also
भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति ने 7 सूत्रीय मांग पत्र महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा
संवाददाता – मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या 06/03/2021अयोध्या – कृषि बिल वापस लेने …
हकीकत देख जिलाधिकारी दंग, 24 में 21 कर्मचारी मिले नदारद
संवाददाता – मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या 06/03/2021 अयोध्या – जिलाधिकारी अनुज …
मॉडल गाँव बनाएंगे – घर-घर खुशहाली लाएंगे
ब्यूरो रिपोर्ट ओमप्रकाश श्रीवास्तव IBN NEWS चंदौली चंदौली : गाँव में बदलाव की बयार …
515 स्वास्थ्य कर्मी लोगों को लगा कोविड-19 टीका ,715 बुजुर्गों व गंभीर रोगियों को भी लगा टीका
ब्यूरो रिपोर्ट ओमप्रकाश श्रीवास्तव IBN NEWS चंदौली चंदौली : जनपद में कोविड-19 टीकाकरण के …
चंदौली : नाजायज सम्बन्ध की आशंका में पति ने की थी पत्नी श्वेता विश्वकर्मा की गला दबाकर हत्या, आरोपित पति गिरफ्तार…
ब्यूरो रिपोर्ट ओमप्रकाश श्रीवास्तव IBN NEWS चंदौली खबर जनपद चंदौली के चकिया थाना क्षेत्र …