फखरपुर(बहराइच)थाना बौंडी क्षेत्र के ग्राम भदवानी से नत्थूपुर के बीच बनी माइनर दो जगह कट गई है।
जिससे नन्दवल, भदवानी, ढखेरवा, गांव के खेत पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं।
मालूम हो कि इस माइनर की मरम्मत इसी वर्ष अप्रैल माह में बिभाग द्वारा करवाया गया था। जो मानक के विपरीत हुआ।
भदवानी निवासी भानू सिंह बताते हैं कि जे0 सी0 बी0 के द्वारा मरम्मत का कार्य कराया गया था |
जो सही तरीके से नहीं किया गया।इसी लिये बार बार नहर कट जाती है। ज्ञात हो एक माह पहले भी यही नहर कट गई थी।मीडिया में खबर प्रकाशित होने पर बिभाग द्वारा बोरी डाल कर पानी बन्द करवा दिया गया था।
✍पत्रकार रूप नरायन यादव
ibn24×7news
घाघरा घाट बहराइच