*डायल 100 के सिपाहियों की सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया*
रिपोर्टर सत्यपाल मौर्या ibn24x7news कैसरगंज बहराइच
*कैसरगंज*
थाना क्षेत्र कैसरगंज के ग्राम पंचायत कुडौनी निवासी कलीम खान पुत्र लतीफ खान के घर में प्रातः 8:00 बजे खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लग गई जिससे घर में रखा गृहस्थी कपड़ा व अन्य सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना फायर ब्रिगेड व 100 नंबर को दी गई पिकेट पर तैनात डायल 100 के सिपाही राम निवास तिवारी व हमराही रमेश सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर सिलेंडर में लगी आग को ग्रामीणों की मदद से आग में बालू डालना शुरू किया तथा गिले बोरा से उसे ढक कर आग पर काबू पा गया जिससे सिलेंडर फटने से बच गया और घर में रखा सामान जलकर खाक हो गया। घटना के इस मौके पर स्थानीय ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तथा आग बुझाने में सफल रहे।