कैसरगंज
कैसरगंज खण्ड शिक्षा क्षेत्र स्थित संविलयन प्राथमिक विदयालय भखरौली मुंगेशपुर कैसरगंज के परिसर में सेवा क्लब के तत्वाधान में नौनिहालों को सोलर लैम्प, पुस्तकें व उपहार वितरित किये गये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी कैसरगंज रमन सिंह ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सेवा क्लब के द्वारा नौनिहालों के लिए शिक्षा में रूचि व समपर्ण के लिए प्रेरणा व उत्साह वर्धन का यह प्रयास अत्यन्त सराहनीय है कैसरगंज व आस पास के क्षेत्र में विगत कई वर्ष से सेवा क्लब के फाउण्डर मेम्बर वी0पी0 सिंह व उनकी टीम द्वारा समाज सेवा खास तौर से शिक्षा क्षेत्र में किये जा रहे सार्थक प्रयास एक दिन मील का पत्थर साबित होगा। बच्चों को दिये जा रहे उपहार विदयालय व शिक्षा के प्रति रूझान उत्पन्न करते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्ष्ता कर रहे भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद गुप्ता ने कहा कि सेवा क्लब की टीम द्वारा नौनिहालों को मौसम व समय के हिसाब से विभिन्न प्रकार के उपहार समय समय पर भेंट किये जाते हैं जो कि अत्यन्त सराहनीय है। सेवा टीम का समर्पण की भावना समाज में एक नई सीख है। विशिष्ट अतिथि डा0 देवेश कुमार श्रीवास्तव आयुर्वेदाचार्य ने विदयालय में उपस्थित छात्रों को स्वास्थ्य टिप्स बताते हुए बच्चों को अच्छे स्वास्थ्य के साथ योग व शिक्षा की प्रेरणा दी। उभरते शायर व शिक्षक नीलेन्द्र विक्रम सिंह ने मित्रता व समपर्ण पर शेर सुनाते हुए कहा उतरा हुआ गुलाब का चेहरा न पढ सके, दोस्त क्या जो दोस्त का लिखा न पढ सके। चाहे किसी भी भाषा में लिखे कृष्ण खत, मुमकिन नही कि उसको सुदामा न पढ सके। उन्होने बच्चों को अध्ययन के भी टिप्स दिये। कार्यक्रम के इस अवसर पर सेवा फाउण्डर मेम्बर वी0पी0 सिंह ने कहा कि समाजसेवा का कोई रूप व आकार नही है यह तो मन की बात है दूसरों की सेवा की भावना लेकर परोपकार करने से व्यक्ति को आत्मिक खुशियों के साथ साथ उसकी प्रगति भी सुनिश्चित होती है। कार्यक्रम को पत्रकार अशर्फीलाल पाठक, अबू सहमा, अशोक मिश्रा अन्ना, समाजसेवी दीपक, विदयलाय प्रधानाचार्य नरेन्द्र चौधरी आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम के इस मौके पर शिक्षिका आस्था श्रीवास्तव, वर्षा सिंह, जागृति सिंह, किरन वर्मा, कर्मचारी चन्द्रावती,राम कुमार, आदि सहित स्थानीय ग्रामीण व छात्र छात्राएं उपस्थित थीं। कार्यक्रम में चयनित 15 बच्चों खालिद, सैफुल्ला, खुशी सिंह, दामिनी वर्मा अर्जुन कुमार, गौरीश, साबिर अली, अर्जुन कुमार, प्रवेश कुमार, चांदनी, महरूल निशा, नूर बानो, विभू सिंह, अनुज कुमार, रियाज अहमद, कमल कुमार आदि को सोलर लैम्प वितरित किया गया। इसी क्रम में आदर्श अभिभावक के रूप में संतोष कुमार सिंह को खण्ड शिक्षा अधिकारी रमन सिंह ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में 151 बच्चों को किताबें व उपहार स्वरूप बिस्किट, टाफी आदि वितरित किये गये। उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
Tags उत्तरप्रदेश बहराइच
Check Also
EXCLUSIVE: यूपी एसटीएफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़ 50 हजार का इनामिया ढेर
ब्यूरो रिपोर्ट सत्यम सिंह IBN NEWS अयोध्या यूपी एसटीएफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़,मुठभेड़ …
ब्लड की कालाबाजारी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 05 अभियुक्त गिरफ्तार
🔶गिरफ्तार अभियुक्तगण- 01. बसन्त उर्फ बसन्तू गुप्ता पुत्र सहदेव उर्फ सत्यदेव नि0 पटेल नगर निकट …
तालाब की जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त करवाया
रिपोर्ट राम सागर तिवारी IBN NEWS BALRAMPUR बलरामपुर ( उतरौला ) पूर्व विधायक अनवर हाशमी …
वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2020-21 में सभी वर्गों के दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति .योजनान्तर्गत छात्र/छात्राओं को त्रुटि सही करने हेतु समय-सारिणी जारी की गयी हैै
देवरिया(सू0वि0) 03 मार्च। जिला समाज कल्याण अधिकारी रामपाल यादव ने बताया है कि वित्तीय वर्ष/शैक्षिक …
मिशन शक्ति अभियान के तहत विभिन्न विभागों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं एवं बालिकाओं को किया गया जागरूक
रिपोर्ट राम सागर तिवारीIBN NEWS बलरामपुर बलरामपुर – मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत परिवहन …