रिपोर्ट पत्रकार रूप नरायन यादव ibn24×7news घाघरा घाट बहराइच
जरवल रोड बहराइच- शनिवार दोपहर लगभग 12:00 बजे ग्राम पारा राम लखन का नाती घर से लखनऊ को जा रहा था तभी मथुरा पुरवा व बरखंडी पुरवा के बीच अचानक सुनसान जगह पाकर लड़के को पीछे से बच्चा चोरों ने पकड़ लिया तथा जबरजस्ती गन्ने की खेत की तरफ खींचने लगे इसी बीच छीना झपटी होने लगी तब तक कुछ लोग वहां आ पहुंच।लोगों को देखकर बच्चा चोरों ने उसे छोड़कर भाग निकले ।
जब गांव में यह सूचना पहुंची गांव वालों ने तुरंत चारों तरफ से गन्ने के खेत को घेर लिया लेकिन उससे पहले बच्चा चोर वहां से भाग निकले। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने तुरंत सूचना पुलिस को दी पुलिस भी तुरंत वहां पहुंची लेकिन वहां कोई नहीं मिला। पुलिस बच्चे को थाने लेकर आई वहां पर बच्चे द्वारा तहरीर ले ली गई है और जांच के लिए लिए टीम गठित कर दी है इस खबर से क्षेत्र में तमाम दहशत फल गई हैं। पूरे क्षेत्र में लोग दहशत में हैं।