रिपोर्ट अनूप मिश्रा ibn24x7news ब्यूरो चीफ बहराइच
नवाब गंज बहराइच के थाना प्रांगण स्थित राधा कृष्ण के मंदिर में भब्य रूप से भगवान श्री कृष्ण की झांकी दिखाई गई | तथा मध्य रात्रि 12:00 बजे भगवान श्री कृष्ण जी का जन्म हुआ |इस अवसर पर भगवान कृष्ण की आरती उतारी गई | तत्पश्चात कीर्तन भजन का आयोजन किया गया | भगवान श्री कृष्ण जी के जन्म पर थाना प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने मंदिर प्रांगण में भगवान श्री श्री कृष्ण के जन्म पर आरती उतारी |
वही ग्राम पंचायत चौगेढ़वा के प्रधान प्रतिनिधि बेचेलाल जायसवाल ने इस कार्यक्रम की और भूरी प्रशंसा की व आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया | इस अवसर पर थाना स्टाफ एस.आई. चंद्रपाल यादव, एसआई ओम शंकर गुप्ता, क्षेत्रीय श्रद्धालु रामचंद्र वर्मा, बलवंत सिंह, का. विनय कुमार मौर्य, प्रभात यादव, सुनील कुमार ,आदि तमाम लोगों ने आरती उतारी व सोहर गीत गाया व भजन कीर्तन का आयोजन किया गया |