रिपोर्ट – अनूप मिश्रा ibn24x7news व्यूरो चीफ बहराइच
। क्योंकि प्रकृति का यही नियम है कि आप अपने कर्म करते रहिए फल आपके हाथ में नहीं हैं । यह बातें हरिहरपुर ऑटो फ्यूल पर श्री कृष्ण कथा का वर्णन करते हुए कथा वाचक प्रीति शास्त्री ने कही। तहसील कैसरगंज के भखरौली कनपुरवा के मदरहा स्थित हरिहरपुर ऑटो फ्यूल्स सेन्टर पर सात दिवसीय श्री कृष्ण कथा का आयोजन हो रहा है।कथावाचक प्रीति शास्त्री के कथा वर्णन से श्रोता भाव विभोर हो जाते हैं । कथा सुनाते हुए प्रीति शास्त्री ने कहा कि कथा के श्रवण मात्र से ही मनुष्य का पाप नाश हो जाता है। हरिहरपुर ऑटो फ्यूल सेंटर पर आयोजित श्री कृष्ण कथा को सुनने के लिए आसपास गांवों के सैकड़ों कथा प्रेमी कथा सुनने के लिए उपस्थित रहते हैं।