आगामी त्योहारों के मद्देनजर आज दिनांक 29.08.19 को पुलिस अधीक्षक डॉ0 गौरव ग्रोवर महोदय द्वारा पुलिस लाइन में डायल-100 के कर्मचारियों के साथ मीटिंग किया गया इस दौरान महोदय द्वारा डायल – 100 के कर्मचारियों को किसी भी आपात स्तिथि में क्वीक रिस्पांस देने व आगामी आने वाले त्योहारों में सतर्क रहने व त्योहारों में सभी को निष्ठापूर्वक अपनी डयूटी का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया।
✍पत्रकार रूप नरायन यादव
ibn24×7news
घाघरा घाट बहराइच