*कोनारी ग्राम स्थित नहर पर हुई बीती रात हत्या, शरीर पर चोट के निशान
कैसरगंज
बीती रात कैसरगंज मुख्यालय के निकट स्थित ग्राम कोनारी डाक बगले के नजदीक सिंचाई परियोजना की नहर के साइफन के पास एक अधेड़ व्यक्ति की हत्या कर दी गई, जिसको लेकर क्षेत्र में एक बार फिर संशय व दहशत का माहौल बन गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कोनारी मे रहने वाले राम नारायण मिश्र पुत्र शत्रोहन मिश्र आयु लगभग 54 वर्ष बीती रात गाव से ही सटे पुरवे घिरईपुरवा मे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की छठ्ठीं के निमन्त्रण पर गये हुये थे, देर रात वापसी न होने पर घरवालों को चिन्ता होने लगे। कुछ समय पश्चात स्थानीय ग्रामीणों के साथ तलाश करने पर ग्राम कोनारी व घिरईपुरवा के बीच पडने वाली नहर के साइफन के निकट उक्त व्यक्ति मृत अवस्था में मिले, जिसके उपरान्त परिजनों व ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कैसरगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर हत्या की छानबीन शुरू कर दी। कैसरगंज पुलिस ने मृतक राम नारायण मिश्र के शव को अन्त्य परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।
बताते चले की मृतक राम नारायण मिश्र मिलनसार प्रवृत्ति के व्यक्ति थे, पूर्व में थानाध्यक्ष उमाकान्त पाण्डे “चैला पाण्डे” के समय स्थानीय थाने से बनायी गई ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य भी थे।