आईबीएन न्यूज़ मंडल प्रभारी पतीराम चोरी की रिपोर्ट
आदर्श थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच
दिनांक 27. 01.2021 को उ0नि0 सुरेश कुमार सिंह मय हमराह हे0कां0 कन्हैया लाल दुबे व कां0 लक्ष्मण कुमार के देखभाल क्षेत्र रात्रि गश्त व तलाश आपराधिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के परिपेक्ष्य में मामूर थे कि एसएसबी गश्ती दल के सहायक उपनिरीक्षक मदन सिंह, मुख्य आरक्षी मंजूर अहमद व मुख्य आरक्षी प्रवीन डोकारे के साथ संयुक्त रुप से रात्रि गश्त चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वस्तु में सीमांत पी0जी0 कॉलेज तिराहे के पास से अभियुक्त हिमाल कुमार हमाल पुत्र रत्न बहादुर हमाल निवासी वार्ड नं. 01 एक धम्बोजी नेपालगंज नेपाल* को 107 ग्राम नाजायज स्मैक के साथ समय करीब 21:10 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 30/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।