Breaking News

अयोध्या में स्थित बैकुंठ धाम बना अव्यवस्था का शिकार

 

संवाददाता मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या

✍️अयोध्या स्थित बैकुंठ धाम में प्रकाश, पेयजल व्यवस्था,सफाई का समुचित प्रबंध तथा मार्ग निर्माण कराए जाने की भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला काउंसिल अयोध्या ने की मांग

10/05/2021 अयोध्या – अयोध्या नगरी में लखनऊ-गोरखपुर हाईवे के किनारे सहारा कंपनी द्वारा कई बर्षों पूर्व बनवाया गया बैकुंठधाम अव्यवस्था का शिकार है।वहां रात में व्यापक प्रकाश व्यवस्था ठीक नहीं है‌।शुद्ध पेयजल का भी समुचित इंतजाम नहीं है।हाईवे से बैकुंठधाम तक जाने के लिए मार्ग भी ठीक नहीं है।अयोध्या नगरी में विभिन्न जनपदों से लोग अपने प्रियजनों का शव लाकर अंतिम संस्कार करते हैं।वर्तमान समय में तो सैकड़ों की संख्या में प्रतिदिन शव लाये जाते हैं और उनका अंतिम संस्कार किया जाता है।

 

ऐसी स्थिति में बैकुंठधाम परिसर में शुद्धपेयजल , व्यापक प्रकाश व लखनऊ- गोरखपुर हाईवे से शवदाह स्थल तक सीसी सड़क बनवाए जाने की मांग भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला इकाई अयोध्या ने की है। नगर निगम की तरफ से यहां पर सफाई कर्मियों की स्थाई तैनाती कीजानी चाहिए, जिससे शवदाह स्थल पर व बैकुंठ धाम परिसर में सफाई व्यवस्था बराबर बनी रहे।अयोध्याशव लाने वाले लोग यहां आकर बैकुंठ धाम में फैली हुई अव्यवस्था को देखकर अयोध्या नगरी की अच्छी छवि नहीं ले जा रहे हैं।

 

यदि उन्हें बेहतर सुविधाएं मिलेंगी तो वे अयोध्या नगर निगम का ही गुणगान करेंगे।मैं भाकपा जिला इकाई के जिला सहायकसचिव की हैसियत से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,नगर निगम अयोध्या के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय, नगर आयुक्त नगर निगम अयोध्या, अपर नगर आयुक्त नगर निगम अयोध्या सहित क्षेत्रीय सांसद और क्षेत्रीय विधायक से बैकुंठधाम की व्यवस्था सुधारने की मांग करता हूं।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

हर्बल लाइफ कम्पनी, लाइफ स्टाइल कोचिंग प्रोग्राम के द्वारा सैकड़ों लोगों का किया गया हेल्थ चेकअप

  फॉर्मूलेशन एनर्जी लेवल, इम्यूनिटी सिस्टम, मेटाबॉलिक रेट को बढ़ाकर आपको एक स्वस्थ जीवन की …