बलिया स्पोर्टस कराटे एसोसिएशन, बलिया के कराटे खिलाड़ियों ने हैदराबाद के विक्ट्री स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित आमंत्रण नेशनल कराटे चैंपियनशिप में परचम लहराते हुए शानदार प्रदर्शन के साथ 6 स्वर्ण, 2 रजत एवं 1 कांस्य पदक पर अपना कब्जा जमाया।
बालक वर्ग में एक तरफ जहां 10 वर्षीय सुभानंद सिंह ने 35 किग्रा०भार वर्ग के कुमिते (फाइट) में स्वर्ण पदक झटका वहीं 11वर्षीय आयूश सिंह 40 किग्रा०भार वर्ग के ‘काता’ में कांस्य पदक पर अपना कब्जा जमाया।
बालिका वर्ग में 14 वर्षीय ज्योत्शना यादव ने 50 किग्रा० भार वर्ग के कुमिते में स्वर्ण तथा काता में रजत पदक अपने नाम किया, वहीं 15 वर्षीय गरिमा सिंह ने काता और कुमिते दोनों के स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
रोमांचक मुकाबले में 16 वर्षीय ऐश्वर्या गुप्ता ने भी अपने भार वर्ग के काता और कुमिते के दोनों स्वर्ण पदक को अपने नाम किया।
यह जानकारी एसोसिएशन के सचिव व टीम कोच सुमीत कुमार झा ने दी।आपको बताते चले कि हैदराबाद में 30 से 31जनवरी तक चली इस चैंपियनशिप में जनपद के खिलाड़ियों की इस उपलब्धियों की सूचना जैसे ही स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष बालकृष्ण मूर्ति को मिली वहां उपस्थित अमित, अनुराग, शिवांश, यश, सिद्धान्त आदि खिलाड़ियों में हर्ष की लहर दौड़ गई।
रिपोर्ट वरुण चौबे IBN News ब्यूरो बलिया