ibn24x7news
ग्राम कोरावगढ़ मे कल जन्माष्टमी के अवसर पर ग्रामीण वासियों ने बहुत ही उत्साह के साथ त्योहार का आनंद लिया| कुछ बुजुर्गों ने बताया कि जन्माष्टमी इसलिए मनाया जाता है कि अष्टमी के दिन ही श्री कृष्ण का जन्म हुआ था इसी के उपलक्ष में जन्माष्टमी मनाया जाता है| कुछ अलग तरीके से ही केरावगढ़ के वासियों ने भक्ति में पूरी तरह से लीन होकर श्री कृष्ण की आराधना किया इसमें युवाओं ने भी अपना पूर्ण योगदान दिया |
श्री दत्तगंज मे एक प्रसिद्ध मन्दिंर श्री दुखहरण नाथ मन्दिंर पर जन्म अष्टमी के शुभ अवसर पर श्री कृष्ण जी कि मूर्ति स्थापना शन्ति पूर्ण हुआ और भाक्तो ने इनकी प्रार्थना तन मन से किया और बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित हुए|
भक्तों ने श्री कृष्ण जी की भक्ति मे पूर्ण लीन हो गये | लोगों का यह कहना है की यह त्योहार इसलिए मनाया जाता है की अष्टमी के दिन ही श्री कृष्ण जी का जन्म हुआ था इसी के उपलक्ष मे जन्म अष्टमी मनाया जाता है| ये त्योहार पूरे भारत देश मे खुशी के साथ उत्साह के साथ मनाया जाता है इस अवसर पर श्री दत्तगंज के वासियों ने छोटे छोटे बच्चों को श्री कृष्ण बनाकर बड़े ही प्रेम के साथ इस त्योहार का आनन्द लिया |