Breaking News

हत्या के दो आरोपितो को बांसगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार।

रिपोर्ट ब्युरो

 

गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के कुशल मार्ग निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक बांसगाव के नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह मय हमराह हे0का0 दीपु कुँवर का0 विजय यादव म0का0 प्रतिभा सिंह मय सरकारी बोलेरो मय हे0का0 चालक मंगरू यादव के थाना हाजा से रवाना होकर देखभाल क्षेत्र, पेन्डिग विवेचना  तलाश वांछित अभियुक्त, सुरागरसी पतारसी में ग्राम सकरी के पास मौजूद था कि मुखबीर खास आकर मिला और बताया कि साहब मु0अ0सं0 127/2021 धारा 302 भादवि की अभियुक्त/अभियुक्ता नन्हे व रीमा घनश्याम सिंह के छः बिगहा बगीचा ग्राम डूमरी तलाब के पास बगीचे में मौजूद है । और कही भागने के फिराक में है यदि जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकते है। इस सूचना पर मै प्रभारी निरीक्षक हमराहिगणों को मुखबीर की बात से अवगत कराते हुये, मय मुखबीर के प्रस्थान कर घनश्याम सिंह के छःबिगहा बगीचा ग्राम डूमरी तलाब के पास आया तो मुखबीर ने बगीचे में बैठे एक स्त्री व एक आदमी की तरफ इशारा करके बताया कि साहब यही नन्हे व रीमा और मुखबीर चला गया की हम पुलिस वालों दोनो व्यक्तियों की तरफ जैसे ही आगे बढ़ने लगे दोनो ही हम पुलिस वालों को अपनी तरफ आते देखकर सकपका से गये और भागने का प्रयास किये कि हम पुलिस वाले चारो तरफ से घेर  घार कर मौके पर पकड़ लिया गया व म0का0 प्रतिभा द्वारा महिला को पकड़ लिया गया। पकड़े गये अभियुक्त/अभियुक्ता से उसका नाम पता पूछा गया तो पहले ने अपना नाम नन्हे पुत्र मनगू निवासी ग्राम मड़िहवा थाना गगहा गोरखपुर बताया व दुसरे ने अपना रीमा पत्नी स्व0 शंकर सा0 मढ़िहवा थाना गगहा गोरखपुर बतायी । इतमिनान हो जाने पर अभियुक्त/अभियुक्ता को मु0अ0सं0127/2021 धारा 302 भादवि जूर्म से अवगत कराते हुये समय करीब 17.30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । जिन्हे जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।

About IBN NEWS

Check Also

मवई अयोध्या – विशाल भंडारे में पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने मां जलहाली मंदिर पहुंचकर टेका माथा, लिया आशीर्वाद

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS समय आने पर सबसे पहले होगा,माता जलहाली के परिसर के …