Breaking News

बीगोद कस्बे में बीते 24 घंटे में 88 सेन्टीमीटर जमकर बारिश हुई

 

रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान

बीगोद कस्बे में बीते 24 घंटे में 88 सेन्टीमीटर जमकर बारिश हुई जिससे कस्बे के दशहरा मैदान मैं बैरवा बस्ती के घरों में पानी घुसा त्रिवेणी नदी मे पानी आवक होने से 4.80 गेज बढा पानी लेवल 309.90 हुआ मंदिर परिसर के चारो तरफ पानी हो गया बीगोद— कस्बे व आसपास के क्षेत्रों में कल रात से सुबह तक लगातार बारिश होने से चारों तरफ पानी पानी हो गया । जिससे सामान्य जीवन अस्त व्यस्त हो गया आमजन बारिश को लेकर परेशान नजर आए मकानों की छतों व घरों में पानी टपकने लगा।

रात से बारिश के कहर से दशहरा मैदान मे बैरवा बस्ती के मकानों मे पानी घुसा जिससे निचली बैरवा बस्ती के लोगों को परेशानी हुई व राजकीय बालिका माध्यमिक विधालय के बहार तालाब का रुप ले लिया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का परिसर लबालब हुआ। क़ोटा मार्ग मे रिको ऐरिया कंजर बस्ती मकानों मे पानी घुसा ,खटवाडा मार्ग पर नृसिंह के पास खाल पर 3 से 4 फीट पानी आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया लोगों को आवाजाही मे परेशानी का सामना करना पडा। बारिश से खेतो मे पानी भर गया कुओ का जलस्तर बढने से लबालब हो गये।

कस्बे के त्रिवेणी नदी में पानी की आवक होने से मन्दिर परिसर पानी मे समाहित हो गया। रात्रि से हुई बारिश विभाग के अनुसार 88 mm वर्षा दर्ज की गयी।नदी का गेज 2 बजे 4.80 जो शाम को.6 बजे 4.5 मीटर हुआ। वर्षा का रेनफाल 167 हुआ। अभी भी बारिश आने की संभावना बनी हुई है। अधिकारियों ने 24 घंटों से हो रही अत्यधिक वर्षा के कारण ओवर फ्लोबांध नदिया पुलिया आदि का मांडलगढ़ उपखंड अधिकारी उत्साह चौधरी ने निरीक्षण कर जायजा लिया

स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ग्राम विकास अधिकारियों को मुख्यालय पर रहने हेतु पाबंद किया उपखंड अधिकारी ने सराणा मानपुरा श्रीनगर सिंगोली महुआ धामनिया के संरपचो से फोन पर वार्ता कर आवश्यक सहयोग हेतु आग्रह किया किसी भी प्रकार की विषम परिस्थिति की जानकारी उपखंड प्रशासन को देने हेतु निर्देशित किया। (फोट़ो कैप्सन- 1- कस्बे के दशहरे मैदान की बैरवा बस्ती के मकानों का दृश्य ) (2– नृसिंह द्वारा के पास खटवाडा खाल का दृश्य) (3- त्रिवेणी नदी मे मन्दिर परिसर में पानी व नदी का दृश्य)

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

फरीदाबाद को विकसित करने में पंजाबी समुदाय का अहम योगदान:कृष्णपाल गुर्जर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है …