विकासखंड कैसरगंज के ग्राम पंचायत महोली में लाभार्थियों द्वारा लगभग तीन माह पूर्व प्रधानमंत्री आवास का पैसा निकाल चुके हैं ।लेकिन लाभार्थी अधिकारियों को गुमराह करने में लगे हैं ।और प्रधान मंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवासों का निर्माण शुरू नहीं करवा रहें हैं।विभाग द्वारा बार-बार नोटिस काटने के बावजूद नहीं बन रहा है आवास।
इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए खंड विकास अधिकारी कैसरगंज रवि कुमार के निर्देश पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत बृजेश कुमार सिंह निर्देशित करते हुए उक्त ग्राम पंचायत में आवास की पैसा निकाल कर न बनाने की शिकायत पर कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया।
और तत्काल लाभार्थी के घर पहुंच कर उन्हें चेतावनी देकर बताया कि अगर दो दिन में ही आवास निर्माण शुरू नहीं कराया तों उन सभी लाभार्थियों को इस स्थिति में दोषी मानकर पैसा निकालने व आवास निर्माण शुरू नहीं करवाने वाले लाभार्थियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर,प्राप्त धन का ब्याज की दर से वसूली का भी चेतावनी दी। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत कैसरगंज बृजेश कुमार सिंह खंड प्रेरक रवी सिंह ग्राम प्रधान महोली प्रतिनिधि रामनिवास मिश्रा ग्राम पंचायत सचिव दीपक चौधरी ग्राम पंचायत रोजगार सेवक दृगपाल मौजूद रहे।
रिपोर्ट सत्यपाल मौर्य IBN24X7NEWS कैसरगंज