रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान
बीगोद– नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल दिल्ली से रवाना होकर किशनगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंचे वहां से सड़क मार्ग गुलाबपुरा मांडल होते हुए शनिवार देर रात्रि 9:00 बजे का कंकरोलिया घाटी पहुंच कर पूर्व सरपंच ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश चंद्र गोधरा के निजी कार्यक्रम में सम्मिलित होकर शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया।
उसके बाद देवनारायण मंदिर कंकरोलिया घाटी मे सैकड़ों लोगों को संबोधित करते हुए हनुमान बेनीवाल ने केंद्र सरकार किसान विरोधी कृषि बिल व पेट्रोल डीजल वृद्धि का विरोध कर किसान आंदोलन का समर्थन किया। कार्यक्रम में भीलवाड़ा डेयरी के पूर्व चेयरमैन रतन लाल चौधरी, डायरेक्टर भेरु लाल जाट, गाडरमाला सरपंच बद्री लाल जाट सराणा, पूर्व सरपंच रामप्रसाद जाट, सरपंच कमलेश जाट, अकोला सरपंच शिव लाल जाट, सरपंच अंबेश चौधरी, रामप्रसाद रणवा,डा.सुभाष जाखड़, भेरु लाल जाट, देवकरण जाट ,रामकरण जाट , समाज के प्रबुद्ध नागरिक शामिल हुये। (फोटो कैप्शन– स्वागत करते हुए) प्रमोद कुमार गर्ग