रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news प,च,बिहार
बेतिया जीले के सभी स्कूलों में चलाए जा रहे बसों के लिए प्रत्येक शुक्रवार को सघन जांच अभियान चलाया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, ने बताया कि विभागीय आदेश के आलोक में प्रत्येक शुक्रवार को स्कूलों में चलाए जा रहे बसों की स्पीड गवर्नर, अग्निशामक, खिड़की ग्रिल, स्कूल का नाम व टेलीफोन नंबर आदि की सुविधा बस में होना अनिवार्य है।
परिवहन पदाधिकारी सिंह ने बताया कि बसों में सीट के पास छात्र-छात्राओं के बैग रखने का व्यवस्था होना चाहिए। साथ ही साथ बस चलाने वाले चालको का कम से कम 5 वर्ष का भारी वाहन चलाने का अनुभव अनिवार्य एवं बस में अभिभावक के रूप में एक शिक्षक का होना अनिवार्य है। इसमें स्वास्थ्य सम्बन्धी फर्स्ट एड बॉक्स का भी होना अनिवार्य है। इन सभी बातों को ले यह जांच अभियान लगातार जारी रहेगा। अगर जिन स्कूल के बसों में यह सारी अनिवार्य उपकरण/ व्यवस्था नहीं पाए जाएंगे। उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।