ब्यूरो अंजनी कुमार IBN NEWS
रायबरेली । एक कार्यक्रम में पहुँचे शहीदे भगत सिंह के पौत्र यादुवेन्दर सिंह ने किसान आंदोलन को लेकर पूछे गए सवाल पर बोले की उनका परिवार तो देश की आजादी के लिये है जाना जाता है । लेकिन वो किसानों के साथ है। सरकार को किसानों की माँगे माननी ही पड़ेगी। उन्होंने कमेटी के गठन पर भी सवाल उठाए की कमेटी कानून बनने से पहले बननी थी। कानून बनने के बाद कमेटी का कोई मतलब नही। उन्होंने कहा कि हर किसान पगड़ी बाँधता है और इस आंदोलन को किसानों ने पगड़ी का सवाल बना लिया है। उन्होंने कहा किसरकार किसानों के लिए बिल तो लाई है । लेकिन फिर भी किसान आंदोलित है आखिर बिल में ऐसा कुछ तो जरूर है जिसके चलते किसान सरकार के साथ नहीं है । उन्होंने कहा कि यह लड़ाई राजनीतिक नहीं है इसे राजनीतिक रंग ना दिया जाए और न ही राजनीत की जाए और किसानों से बैठ कर बात की जाए। यादुवेन्दर सिंह ने कहा कि किसान अपने हक और अधिकार की लड़ाई लड़ रहे है।