गड़वार क्षेत्र के चाँदपुर चट्टी पर भाजयुमो के जिलाउपाध्यक्ष भानु दुबे द्वारा आयोजित श्री भिखारी बाबा क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच खरहाटार व भलुही गांव के बीच खेला गया।जिसका उद्धघाटन भाजपा के फेफना विधानसभा संयोजक टुनटुन उपाध्याय ने फीता काटकर किया।
खरहाटार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी किया।खरहाटार ने निर्धारित 14ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर विपक्षी टीम को 138रन का लक्ष्य दिया।जवाब में भलुही की टीम ने ओवर की समाप्ति पर 7विकेट खोकर 133रन बना पाई। इस प्रकार खरहाटार पांच रन से विजयी रही।अंपायर की भूमिका में निर्भय सिंह व रवि सिंह रहे।कमेंटेटर सोनू सिंह ,अमित कुमार व राजीव सिंह तथा स्कोरर के हिमांशु सिंह व निमित सिंह रहे।मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लकी को तथा मैन ऑफ द सीरीज दीपू रहे। भानु दुबे व टुनटुन उपाध्याय ने विजयी टीम को पुरस्कृत किया।
रिपोर्ट वरूण चौबे IBN News ब्यूरो बलिया